MP Akansha Yojana 2024 : मध्य प्रदेश के ऐसे छात्र जो राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के तहत JEE, NEET/AIMS, CLAT जैसे Exam की तैयारी करना चाहते हैं तो उनके लिए एक खुशखबरी है। सरकार ने ऐसे छात्रों को फ्री कोचिंग देने के लिए आकांक्षा योजना की शुरुआत की है। इसमें आवेदन करके कोई भी विद्यार्थी इंजीनियरिंग, मेडिकल के JEE, NEET, CLAT जैसे बड़े एग्जाम की तैयारी बिल्कुल फ्री में कर सकेंगे।
लेकिन यह योजना मध्य प्रदेश के केवल अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए है। यदि आप मध्य प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग से आते हैं और MP Akansha Yojana में आवेदन करके फ्री कोचिंग की सुविधा लेना चाहते हैं, तो आर्टिकल में नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। आगे हमने इसके अन्य लाभों तथा आवेदक के लिए आवश्यक दस्तावेजों को बताया है।
आकांक्षा योजना क्या है?
मध्य प्रदेश के आर्थिक परेशानियों का शिकार, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को इंजीनियरिंग मेडिकल तथा लॉ जैसे बड़े एग्जाम की फ्री कोचिंग देने के लिए आकांक्षा योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत सभी पात्र विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कराई जाने वाली JEE, NEET/AIMS, CLAT परीक्षा की तैयारी निशुल्क कराई जाएगी। राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग के 11वीं तथा 12वीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं इस योजना में आवेदन करके अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।
सरकार ने पहले वर्ष में कक्षा 11 के कुल 200 छात्रों का चयन किया था। जिसमें मेडिकल के 50 छात्र CLAT के 50 छात्र तथा इंजीनियरिंग के 50 छात्र शामिल थे। इन छात्रों को कक्षा 11 की पढ़ाई के साथ-साथ कंपटीशन की तैयारी भी कराई जाएगी। कक्षा 12 में आने पर इन छात्रों की निशुल्क कोचिंग जारी रहेगी। इसी प्रकार आगे आने वाले सभी वर्षों में छात्रों का चयन किया जाता रहेगा। आकांक्षा योजना के तहत चयनित छात्रों के लिए जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, इंदौर में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में कोचिंग कराई जाएगी। यह योजना अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं के भविष्य को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
MP Akansha Yojana Overview
आर्टिकल का नाम | MP Akansha Yojana |
वर्ष | 2024 |
उद्देश्य | अनुसूचित जनजाति वर्ग के 11वीं तथा 12वीं के छात्रों को फ्री कोचिंग की सुविधा देना। |
लाभार्थी | MP के अनुसूचित जनजाति वर्ग छात्र |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.tribal.mp.gov.in/CMS |
एमपी आकांक्षा योजना के लाभ तथा विशेषताएं
- यह योजना कक्षा 11 तथा 12 में पढ़ रहे छात्रों को आगे कंपटीशन की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराएगी।
- निशुल्क कोचिंग के लिए चुने जाने वाले सभी छात्र अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित होंगे।
- योजना में शामिल होने के लिए पहले छात्रों को एक टेस्ट देना होगा। इसके बाद छात्रों का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
- इसमें चयनित बच्चों के लिए फ्री कोचिंग के साथ-साथ फ्री में रहने की सुविधा अर्थात मुफ्त आवास और कक्षा 11, कक्षा 12 की पढ़ाई भी कराई जाएगी।
- इससे समाज का सबसे कमजोर वर्ग बेहतर शिक्षा प्राप्त करके अपने समुदाय को आगे बढ़ा सकता है।
- फ्री कोचिंग के लिए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, तथा जबलपुर जैसे बड़े शहरों में उपस्थित कोचिंग संस्थानों को चुना गया है।
MP Akansha Yojana के लिए पात्रता
- विद्यार्थी को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- आवेदन करने वाला विद्यार्थी अनुसूचित जनजाति समुदाय से हो।
- कक्षा 11 तथा 12 में पढ़ रहे छात्र ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।
- विद्यार्थी ने 10वीं में कम से कम 60% अंक हासिल किये हो।
- विद्यार्थी के माता-पिता या अभिभावक की कुल वार्षिक आय 6 लाख रुपए से अधिक ना हो।
- बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
10वीं के बाद क्या करें और कौन सा कोर्स चुनें, यहाँ देखें पूरी जानकारी
MP Akansha Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- डिजिटल जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार से लिंक बैंक खाते की पासबुक
- कक्षा 10 की मार्कशीट
- कक्षा 11 में प्रवेश का कोई दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
मध्य प्रदेश सरकार बेरोजगारों को देगी प्रतिमाह 8 हजार से 10 हजार रूपये
मध्य प्रदेश आकांक्षा योजना में आवेदन कैसे करें?
आकांक्षायोजनामेंआवेदनकरनेकेलिएविद्यार्थीकोदोचरणोंसेगुजरनापड़ेगा। पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आवेदन फॉर्म भरा जाएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें-
- जनजाति कार्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर मेनू में MPTAASC का लिंक दिखाई देगा जिस पर CLICK कर दें।
- CLICK करते ही नए पेज पर कुछ दिशा निर्देश आएंगे जिनको पढ़कर Close कर दें।
- अब आपको नया हितग्राही प्रोफ़ाइल पंजीकरण के लिंक पर CLICK करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके लिए प्राप्त पंजीकरण फार्म में अपने व्यक्तिगत विवरण, जाति तथा समग्र आय से संबंधित विवरण, मूल निवास की जानकारी, आदि को दर्ज करें।
- पूरा फॉर्म भर जाने के पश्चात आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
- इस लॉगिन आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करके वेबसाइट में लॉगिन कर ले।
- अब आपको निजी संस्थाओं द्वारा कोचिंग योजना “आकांक्षा” के लिंक पर CLICK करके आवेदन फार्म को भरना होगा।
- फॉर्म को भरकर सबमिट पर CLICK कर दें।
एमपी आकांक्षा योजना में Login कैसे करें?
- Login करने के लिए जनजाति कार्य विभाग की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाएं।
- यहां मेनू में MPTAASC पर CLICK करके रजिस्ट्रेशन के वक्त प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें तथा कैप्चा कोड को दर्ज करकेLogin पर CLICK कर दें।