Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2024: बुजुर्ग नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करने का मौका, जल्दी करें आवेदन

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2024 : एक निश्चित उम्र के बाद हर किसी बुजुर्ग नागरिक का सपना होता है कि वह बची हुई उम्र में किसी तीर्थ यात्रा दर्शन के लिए जाए। लेकिन पैसों की कमी के कारण यह सपना अधूरा ही रह जाता। इसीलिए मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के बुजुर्ग नागरिकों तथा विकलांग लोगों के लिए फ्री में तीर्थ स्थल पर यात्रा करने का फैसला किया है।

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana

तीर्थ स्थलों पर यात्रा करने वाली इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, जो लाभार्थियों को तीर्थ यात्रा के साथ रहने व खाने की सुविधा भी मुफ्त में उपलब्ध कराएगी। यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार ने 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग नागरिकों तथा विकलांग लोगों के लिए तीर्थ स्थलों पर यात्रा कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत प्रदेश के ऐसे नागरिक जो आर्थिक रूप से गरीब हैं तथा जिनकी आयु 60 वर्ष से ऊपर की है उनको भारत के सभी तीर्थ स्थलों पर निशुल्क यात्रा कराई जाएगी। इस योजना की अच्छी बात यह भी है इसका लाभ 60% से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को भी दिया जाएगा। तीर्थ यात्रा दर्शन में केवल तीर्थ स्थलों पर आना-जाना ही फ्री नहीं रहेगा बल्कि खाने-पीने तथा वहां पर रुकने का पूरा प्रबंध सरकार अपनी तरफ से करेगी।

सरकार का लक्ष्य पहले अपने ही राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर दर्शन करने का अवसर देना है। इसके बाद भारत के जितने भी ऐतिहासिक महत्व के दैवीय स्थल है उन सभी जगह पर रेलवे के माध्यम से यात्रा का अवसर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य नागरिकों को जीवन में एक बार धार्मिक स्थलों पर यात्रा करने का अवसर प्रदान करना है।

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana Overview

आर्टिकल का नाम Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana
वर्ष2024
उद्देश्यगरीब वर्ग के बुजुर्ग नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराना।  
लाभार्थी60 वर्ष से अधिक आयु के लोग।
आधिकारिक वेबसाइटhttps://dharmasva.mp.gov.in/

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • यह योजना राज्य के बुजुर्ग नागरिकों को भारत के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों पर निशुल्क की यात्रा कराएगी।
  • इस यात्रा में आने-जाने के खर्च के साथ ही बाहर रहने और खाने पीने के खर्च भी सरकार द्वारा उठाए जाएंगे।
  • पुरी यात्रा के दौरान सुरक्षाकर्मी तथा डॉक्टर साथ रहेंगे।
  • 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति या फिर 65% से अधिक विकलांग व्यक्ति को अपने साथ एक सहायक ले जाने का अवसर भी मिलेगा।
  • यात्रा के दौरान कोई भी नागरिक बहुमूल्य आभूषण अपने साथ नहीं ले जा सकता।
  • ज्वलनशील पदार्थ तथा मादक पदार्थ भी ले जाना माना है।

पीएम आवास योजना से पक्का घर हेतु मिलेगा 6.5% ब्याज पर लोन, मिलेगी 1.3 लाख की सब्सिडी

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी हो।
  • पुरुष आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, जबकि महिला आवेदकों को न्यूनतम आयु में 2 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • विकलांगता की स्थिति में 60% से अधिक विकलांग होने पर आयु संबंधी सीमा पर छूट दी गई है।
  • पति-पत्नी के साथ जाने की स्थिति में किसी एक का पात्र होना जरूरी है, दूसरे का नहीं।
  • आवेदक का शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।
  • आवेदक किसी भी संक्रामक रोग से ग्रस्त नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक आयकर दाता ना हो।
  • कुष्ठ रोग, टीवी, कार्डियक रोग, संक्रामक रोग, कोरोनरी थ्रांबोसिस, जैसे रोगों से संक्रमित व्यक्ति तीर्थ यात्रा के लिए पात्र नहीं होंगे।

बेटियों की शादी करने पर सरकार दे रही है 51000 रूपये की आर्थिक सहायता

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ऊपर दिए गए रोग न होने का चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में मिलने वाली सुविधाएं

इस योजना के तहत सभी पात्र व्यक्तियों को इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आने जाने के लिए विशेष रेल यात्रा की सुविधा।
  • आवश्यकता पड़ने पर बस की सुविधा।
  • सुबह के नाश्ता करने से लेकर रात के खाने तक की सुविधा।
  • रहने तथा पहनने की उचित व्यवस्था।
  • तीर्थ स्थलों के लिए गाइड तथा अन्य सुविधाएं।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर तीर्थ दर्शन योजना के लिंक पर CLICK कर दें।
  • CLICK करते ही आपके सामने योजना की सभी जानकारी आ जाएगी, जहां नीचे आपको देखे और डाउनलोड करें का लिंक दिया होगा।
  • सभी जानकारी को पढ़कर देखें और डाउनलोड की लिंक पर CLICK कर दें।
  • अब मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का आवेदन पत्र आ जाएगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंट कर ले।
  • अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
  • अब इस भरे हुए फॉर्म को दस्तावेजों के साथ अपनी तहसील में या नगर पालिका में या जनपद पंचायत कार्यालय में जाकर जमा कर दें।
  • इस तरह आप आसानी से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon