Railway NTPC Job Notification 2024 : रेलवे एनटीपीसी में निकली 10884 पदों पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Railway NTPC Job Notification 2024 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अधिकांश युवा रेलवे की नौकरी करना पसंद करते हैं। ऐसे ही तमाम अभ्यर्थी जो रेलवे द्वारा निकल जाने वाले पदों का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर अगस्त के महीने में ही आ सकती है। अगस्त 2024 में Railway NTPC Job Notification को जारी किए जाने की संभावना है।

Railway NTPC Job Notification

यदि आप भी रेलवे के किसी गैर तकनीकी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो इसमें आवेदन के लिए तैयार रहें। इस आर्टिकल में आपको RRB NTPCद्वारा जारी किए जाने वाली नियुक्तियों, परीक्षा तिथि, आवेदन शुल्क, आदि की जानकारी विस्तार से दी गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Railway NTPC Job Notification

रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से काफी समय से लेवल 2, 3, 5 और 6 के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की संभावना व्यक्त की जा रही है, जिसके लिए रिक्तियों की सूचना 25 जुलाई 2024 को ही कर दी गई थी।NTPC को Non-Technical Popular Categoryकहते हैं। अर्थात इसमें उन पदों को शामिल किया जाता है जो तकनीकी क्षेत्र से संबंधित नहीं होते हैं, जैसे- जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क,गुड्स गार्ड, एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, स्टेशन मास्टर, कमर्शियल अप्रेंटिस, आदि। ऐसी संभावना है की रेलवे की तरफ से लगभग 100884 NTPC पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

Railway NTPC Job Notification: Overview

आर्टिकल का नाम Railway NTPC Job Notification
जारीकर्ताRRB
वर्ष2024
पदों का प्रकारNTPC
कुल पद10884
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.rrbcdg.gov.in/

Railway NTPC Job Notification Post Details

पदों का स्पष्ट विवरण जारी होने के बाद ही दिया जा सकता है। पिछली सूचना के अनुसार पद कुछ इस तरह रहेंगे-

  • Station Master: 2457
  • Goods Guard: 3236
  • Senior Clerk cum Typist: 526
  • Senior Commercial cum Ticket Clerk: 663
  • Senior Time Keeper: 25
  • Commercial Apprentice: 82
  • Accounts Clerk cum Typist: 360
  • Commercial cum Ticket Clerk:3065
  • Trains Clerk: 155
  • Junior Account Assistant cum Typist: 1778
  • Traffic Assistant: 238

Railway NTPC Job के लिए पात्रता

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए।
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट,ट्रेन क्लर्क, जूनियर टाइमकीपर, जैसे पदों के लिए 12वीं पास होना जरूरी है साथ ही इंग्लिश हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए।
  • जूनियर अकाउंट अस्सिटेंट कम टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस, सीनियर टाइम कीपर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रैफिक असिस्टेंट, स्टेशन मास्टर जैसे पदों के लिए स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है।
  • जो भी पद टाइपिंग से संबंधित है उनके लिए कंप्यूटर पर हिंदी और इंग्लिश की टाइपिंग आनी जरूरी है।
  • OBC तथा SC के अभ्यर्थियों के लिए आयु संबंधी छूट प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी।

10वीं पास के लिए यूपी होमगार्ड के पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां से करे आवेदन

Railway NTPC Job में मिलने वाला वेतन

सामान्यतः रेलवे,NTPC से संबंधित सभी पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 19900 रूपए से लेकर 35400 रूपए प्रति महीने तक का वेतन देती है, जो पदों के हिसाब से अलग-अलग रहता है जैसे-

  • कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर को 35000 रुपए प्रति महीना।
  • गुड्स गार्ड, सीनियर टाइम कीपर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जैसे पदों के लिए 29200 रुपए प्रति महीना।
  • ट्रैफिक असिस्टेंट के लिए 25000 रुपए प्रति महीना।
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के लिए 21700 रुपए प्रति महीना।
  • ट्रेन क्लर्क, जूनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट जैसे पदों के लिए 19900 रुपए प्रति महीना।
  • इस वेतन के अलावा अन्य सुविधाएं दी जाती है जिनको मिलाकर कुल वेतन 50000 से 60000 रुपए प्रतिमाह के आसपास हो जाता है।

घर बैठे ऑनलाइन टीचिंग करे और कमाए 50000 रूपये महीना

Railway NTPC Job के लिए आवेदन कैसे करें?

रेलवे के किसी भी पद के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • सबसे पहले Railway Recruitment Board की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर Railway NTPC 2024 Exam के लिंक पर CLICK करें।
  • अगले पेज पर Registration के विकल्प पर CLICK करके आगे बढ़े।
  • अब दी गई जानकारी को पढ़कर Yes पर CLICK कर दें।
  • आगे रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई कुछ बेसिक जानकारी तथा शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को दर्ज करके Next पर CLICKकर दें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
  • शुक्ल का भुगतान होने के बाद अन्य जानकारी को दर्ज करके फाइनल सबमिट पर CLICKकर दें।
  • इस तरह आप Railway NTPC Job Notification के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Railway NTPC Job चयन प्रक्रिया

एनटीपीसी में चयन प्रक्रिया तथा परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी Railway NTPC Job Notification में विस्तार से दे दी जाएगी। हालांकि पिछले वर्षों में इसकी चयन प्रक्रियाकुछ इस तरह रही है-

  • प्रथम चरण की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से होगी।
  • द्वितीय चरण की परीक्षा भी कंप्यूटर आधारित टेस्ट के द्वारा की जाएगी।
  • दोनों चरण पास करने पर पदों के हिसाब से टाइपिंग स्किल टेस्ट क्या कंप्यूटर स्किल टेस्ट कराए जाएंगे।
  • तीनों चरण पूरे होने के बाद अगले चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अर्थात दस्तावेजों का सत्यापन होगा तथा चिकित्सा परीक्षण होगा।
  • यह सभी चरण सफलतापूर्वक होने पर अभ्यर्थी का चयन संबंधित पद के लिए कर दिया जाएगा।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon