SSC GD Cut Off 2025: एसएससी जीडी की एक्सपेक्टेड कट ऑफ और पिछले वर्षों की कट ऑफ, यहां से चेक करें

SSC GD Cut Off 2025: दोस्तों यदि आपने कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा निकाले गए एसएससी जीडी के पदों की परीक्षा दी है और अब आपको आंसर शीट आने का इंतजार है, तो एग्जाम खत्म होने के 1 सप्ताह के भीतर आपके आंसर शीट आयोग के द्वारा ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाती है। 

जिन भी परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा सही तरीके से दी है और उन्हें लग रहा है कि उनका नंबर इस भर्ती में आ सकता है लेकिन उनके मन में एक डाउट है कि पिछली बार की कट ऑफ क्या गई थी और अबकी बार क्या जा सकती है, तो इसी को देखते हुए हम आपको अपने इस SSC GD Cut Off 2025 आर्टिकल में एसएससी जीडी कट ऑफ 2025 के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपके मन में कोई भी संशय नहीं रहेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
SSC GD Cut Off 2025 
SSC GD Cut Off 2025 

SSC GD Cut Off 2025 

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा अर्धसैनिक बलों की लगभग 39481 पदों की भर्ती की परीक्षा 4 फरवरी 2025 से लेकर 25 फरवरी 2025 तक 4 शिफ्टों में आयोजित की जा चुकी है। अब परीक्षार्थी आंसर शीट आने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपके आंसर शीट मार्च के पहले सप्ताह तक आ जाएगी। 

आंसर शीट आने के बाद आपको संभावित कट ऑफ का मोटा-मोटा आईडिया दे दिया जाएगा लेकिन हम आपको संभावित कट ऑफ आईडिया बच्चों के रिव्यु के आधार पर देने जा रहे हैं। यदि आपके हमारी कट ऑफ के आधार पर नंबर बन रहे हैं, तो आप अपने फिजिकल की तैयारी करते रहे हैं, क्योंकि ऐसा देखा गया है कि फिजिकल में बहुत ज्यादा बच्चे फेल हो जाते हैं।

National Apprenticeship Promotion Scheme (NAPS)

SSC GD Cut Off 2025 Overview 

Name of Article SSC GD Cut Off 2025 
Post NameGeneral Duty 
Number of Vacancy 39,481
Starting Apply Date05/09/2025
Last Date For Apply Online 14/10/2025
Exam Date 4 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक
Answer key मार्च के प्रथम सप्ताह में

SSC GD Cut Off 2025 को प्रभावित करने वाले कारक 

यदि आप एसएससी जीडी 2025 के कट ऑफ जानना चाहते हैं, तो उससे पहले आपको कुछ कारकों के बारे में जान लेना चाहिए इन सभी कारकों के आधार पर आपकी कट ऑफ निर्धारित की जाती है-

  • सबसे पहले आपको खाली पदों के बारे में जानकारी ले लेनी है कि यह पिछले भर्ती के मुकाबले कितने कम या ज्यादा है।
  • इसमें आपको यह भी देखना होता है कि जितने बच्चों ने आवेदन किया है क्या सभी बच्चे अपना पेपर दे रहे हैं। 
  • इसमें सबसे महत्वपूर्ण कारक पेपर की कठिनाई का स्तर होता है। यदि पेपर कठिन है, तो आपकी कट ऑफ बहुत कम जाती है। 
  • इसमें आप आप पिछले साल की कट ऑफ से एक अंदाजा लगा सकते हैं। 
  • इसमें आपको यह भी देखना होता है कि आरक्षित वर्ग के लिए कितनी सीट है। 
  • इसमें आयोग के द्वारा पेपर की कठिनाई को देखते हुए नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को भी अपनाया जाता है, यदि आपका पेपर कठिन है, तो आपको उसमें अंक मिल जाते हैं।

SSC GD Cut Off 2025 

अगर आपने कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली एसएससी जीडी की परीक्षा दी है और कट ऑफ 2025 जानना चाहते हैं, तो अब हम आपको नीचे संभावित कट ऑफ 2025 के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यदि आप इसका टॉप के आसपास भी है तो अपनी तैयारी करते रहें या कोई ऑफिशियल कट ऑफ नहीं है-

SSC GD Cut Off 2025 For Male

Category Expected Cut Off 
UR140-150
EWS130-140
OBC135-145
SC120-130
ST 110-120

SSC GD Cut Off 2025 For Female

Category Expected Cut Off 
UR130-140
EWS120-130
OBC125-135
SC110-120
ST 100-110

PM Vishwakarma Yojana ID Card Download

SSC GD Cut Off 2024

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा हर राज्य के लिए और हर पद के लिए अलग-अलग कट ऑफ निर्धारित की जाती है, जिसके लिए आप ऑफिशल तरीके से रिजल्ट को डाउनलोड करके देख सकते हैं, लेकिन हम आपको उत्तर प्रदेश के बच्चों को SSF के पद के लिए कट ऑफ बताने जा रहे हैं-

SSC GD Cut Off 2024 For Male

Category Cut Off 
UR159.61
EWS158.68
OBC158.68
SC154.15
ST 151.88

SSC GD Cut Off 2024 For Female

Category Cut Off
UR154.45
EWS152.95
OBC152.82
SC149.28
ST 143.01

SSC GD Result 2025 

यदि आप एसएससी जीडी कांस्टेबल की कट ऑफ देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको रिजल्ट आ जाने के बाद इनकी ऑफिशियल वेबसाइट से रिजल्ट देखने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को डालकर लॉगिन करके अपना रिजल्ट देख लेना है। उसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने खुलकर आ जाता है। यदि आपका नंबर आ जाता है, तो आपको फिजिकल की तैयारी कर लेनी है।

SSC GD Cut Off 2025 Important Link

Result Website Click Here 
Official Website Click Here 
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Disclaimer – यह जानकारी इंटरनेट व आधिकारिक वेबसाइट आदि श्रोतों से ली जाती है, यह पूर्णतः सही व सटीक होती है, लेकिन फिर भी गलती की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है, कृपया योजना या जॉब के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य विजिट करें। यदि आपके पास इस कंटेंट के संबध में कोई सवाल है, तो आप हमें पर ईमेल करें।

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon