CSC Centre Kaise Khole 2024 : तेजी से पॉपुलर होते कॉमन सर्विस सेंटर या जन सेवा केंद्र न केवल नागरिकों को कई तरह की ऑनलाइन सेवा प्रदान करने का एक माध्यम है, बल्कि यह पढ़े-लिखे युवाओं के लिए घर बैठे एक अच्छी कमाई करने का भी साधन है। एक तरफ यह CSC Centre लोगों को सरकारी तथा गैर-सरकारी सेवाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बैंकिंग संबंधी काम की सुविधा देते हैं वहीं दूसरी तरफ कोई भी व्यक्ति CSC केंद्र खोलकर अपने लिए अच्छा रोजगार खड़ा कर सकता है।
अब यदि आपके मन में यह सवाल आ रहा हो की CSC Centre Kaise Khole? इसके लिए आवेदन प्रक्रिया क्या रहेगी? और कौन-कौन इसके लिए पत्र होगा? तो इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे। आगे हमने जान सेवा केंद्र खोलने से संबंधित सभी जानकारी को विस्तार से बताया है।
CSC Centre क्या है?
कॉमन सर्विस सेंटर एक ऐसी दुकान होती है जहां पर कंप्यूटर और इंटरनेट से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ दिया जाता है। कोई भी व्यक्ति जो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में रहता है वह किसी सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए इन केन्द्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इसके अलावा यहां स्कूल में एडमिशन के फॉर्म भरना, बिजली बिल जमा करना, मंडी भाव तथा बाजार की जानकारी लेना, जीएसटी से जुड़े काम, आदि किए जाते हैं। इसीलिए CSC सेंटर को “एक दुकान कई सारे काम” टैगलाइन से भी संबोधित किया जाता है।
जब से सरकार ने अधिकांश सरकारी चीजों में डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया है तब से दूरस्थ ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में सभी सुविधाओं का लाभ नागरिकों तक पहुचाने के लिए भी काम किया जा रहा है।CSC सेंटर इसी का एक उदाहरण है, जिनका मुख्य काम नागरिकों को उन सभी सुविधाओं का लाभ उनके ही क्षेत्र में देना है जिसके लिए उन्हें पहले दूर जाना पड़ता था। यही कारण है कि CSC सेंटर को जन सेवा केंद्र भी कहा जाता है।
CSC Centre Kaise Khole 2024 Overview
आर्टिकल का नाम | CSC Centre Kaise Khole |
वर्ष | 2024 |
उद्देश्य | नागरिकों उनके ही क्षेत्र में सभी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://register.csc.gov.in/ |
CSC Centre से होने वाले लाभ–
- यहां पर इंटरनेट तथा कंप्यूटर से जुड़े सभी सेवाओं को नागरिकों तक पहुंचाया जाता है।
- कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकता है, आवेदन कर सकता है, अपनी खसरा खतौनी निकलवा सकता है, जीएसटी से जुड़े सभी काम तथा पेंशन से जुड़ी सेवाओं का लाभ ले सकता है।
- इन सबके अलावा मंडी भाव की जानकारी, मोबाइल फोन में रिचार्ज करवाना, पैन कार्ड या आधार कार्ड या राशन कार्ड जैसे दस्तावेजों को बनवाना, रेलवे तथा हवाई टिकट बुक करना, आदि सेवाएं दी जाती हैं।
- सीएससी सेंटर के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने बिजली के बिल जमा कर सकता है।
- सीएससी सेंटर पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का भी एक अच्छा साधन है।
- सीएससी केंद्र को खोलकर ग्रामीण क्षेत्र के नौजवान घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं।
घर बैठे ऑनलाइन टीचिंग करे और कमाए 50000 रूपये महीना
CSC Centre खोलने के लिए पात्रता-
- CSC सेंटर खोलने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।
- आवेदक का 10वीं पास होना जरूरी है।
- कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
- आवेदक के पास टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर अर्थात TEC का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
मिनरल वाटर का बिजनेस शुरू करके 50 हजार महीने के कमाए, जाने संपूर्ण जानकारी
आवश्यक दस्तावेज-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पते का प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- पासपोर्ट या पुलिस वेरीफिकेशन रिपोर्ट
- TEC सर्टिफिकेट
- आधार से लिंक बैंक खाते की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन कैसे करें? (CSC Centre Kaise Khole)
- CSC सेंटर खोलने हेतु आवेदन करने के लिए आपको TEC या टैली सेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स के सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ेगी।
- इसके लिए सबसे पहले CSC सेंटर की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर मेनू में Apply पर CLICK कर दें।
- Apply के ड्रॉप डाउन मेनू में TEC Certificateके लिंक पर CLICK कर दें।
- अगले पेज पर Login With Usके लिंक पर CLICK करें।
- अब आपको Certificate Course in Entrepreneurship (CCE)के नीचे Registerपर CLICK करना है।
- इस प्रकार आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जाएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें और सबमिट पर CLICK कर दें।
- इसके लिए आपको 1479 का शुल्क भी देना होगा।
- अब आपको जो USERNAME और PASSWORD प्राप्त हुआ है उसके माध्यम से दोबारा Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) में जाकर Login कर लें।
- Login करने के पश्चात आपके सामने एक डैशबोर्ड आ जाएगा जहां आपका TEC नंबर दिया होगा। इस नंबर को अपने पास ध्यान से रख ले।
- अब अगले चरण में दोबारा से वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और Apply के ड्रॉप डाउन मेनू में NewRegistration पर CLICK कर दें।
- CLICK करते ही अगले पेज पर आपको Application Typeको सेलेक्ट करके मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- इसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करें और सबमिट पर CLICK कर दें।
- OTP की सत्यापन के पश्चात आपको अपनी कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी और साथ में जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद सबमिट पर CLICK करके आवेदन फार्म का प्रिंट निकाल लें।
- अब इस फॉर्म,रशीद, बैंक अकाउंट पासबुक, तथा अन्य दस्तावेजों को लेकर जिले के डीएम कार्यालय में जमा कर दें।