Kaushal Veer Yojana 2024 : अग्निवीर से रिटायर्ड 50000 लोगों को मिलेगा रोजगार, यहां देखें पूरी जानकारी

Kaushal Veer Yojana 2024 : आज से लगभग 2 साल पहले जून 2022 में भारत सरकार ने अग्निवीर योजना की शुरुआत की थी, जिसमें नौजवान युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाता है। अब केंद्र सरकार ने 4 साल अग्निवीर के रूप में काम कर चुके जवानों के लिए कौशल वीर योजना की शुरुआत की है, जो अग्निवीर से रिटायर हुए सभी जवानों को प्रशिक्षण तथा नौकरी प्रदान करेगी।

Kaushal Veer Yojana

यदि आप भी एक ऐसे युवा हैं जो भारतीय सेना में भर्ती होने के इच्छुक हैं और अग्निवीर योजना के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको कौशल वीर योजना के बारे में जरूर जानना चाहिए। आगे इस आर्टिकल में हम आपके कौशल वीर योजना क्या है? इस योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

कौशल वीर योजना क्या है?

Kaushal Veer Yojana सभी अग्निवीर सैनिकों के लिए 4 साल बाद रोजगार देने के उद्देश्य शुरू की गई है। इसके माध्यम से जो भी नौजवान अपनी 4 साल की सेवा के पश्चात अग्निवीर से रिटायर होगा उसे 500 से अधिक रोजगार से संबंधित क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि रिटायरमेंट के बाद इन सभी युवाओं को नौकरी के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। सरकार ने मेडिकल, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल जैसे कई क्षेत्रों के लिए स्किल ट्रेनिंग का पूरा रोड मैप तैयार किया है। जिनमें सभी रिटायर्ड अग्निवीरों को 6 महीने से लेकर 1 वर्ष तक के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।

भारत के अधिकांश नौजवान इंडियन आर्मी में जाने का सपना देखते हैं। लेकिन जहां 2022 से पहले भारतीय सेना में भर्ती होने के पश्चात कोई भी व्यक्ति एक लंबे समय में रिटायर होता था,वहीँ जून 2022 से अग्निवीर योजना के तहत सभी नौजवानों को केवल 4 वर्षो के लिए नियुक्त किया जाता है। 4 वर्ष बाद अधिकांश अग्निवीर सैनिकों को रिटायर कर दिया जाता है। ऐसे में भारतीय सेवा में भर्ती होने के इच्छुक सभी अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर दुविधा में रहने लगे थे। इसी परेशानी को समाप्त करने के लिए कौशल वीर योजना की शुरुआत की गई है।

Kaushal Veer Yojana Overview

आर्टिकल का नाम Kaushal Veer Yojana
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार ने
वर्ष2024
उद्देश्यअग्निवीर योजना के तहत चयनित सैनिकों को सेवानिवृत्ति के बाद कौशल प्रशिक्षण तथा नौकरी देना।
लाभार्थीसभी अग्निवीर जवान
आधिकारिक वेबसाइटNA

कौशल वीर योजना के लाभ तथा विशेषताएं-

  • यह योजना सभी अग्निवीरों के लिए रोजगार का विकल्प प्रदान करेगी।
  • रिटायर्ड अग्निवीरों को 500 से अधिक क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • इस प्रशिक्षण की अवधि 6 महीने से लेकर 1 वर्ष तक की रहेगी, जिसमें ट्रेनिंग के पश्चात एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
  • प्रशिक्षण प्राप्त इन सभी रिटायर्ड अग्नि वीरों को सरकारी तथा निजी क्षेत्र में नौकरियों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
  • विभिन्न कंपनियों में दी जाने वाली यह ट्रेनिंग पूरी तरह से निशुल्क रहेगी।
  • भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षण देने के लिए लगभग 37 स्किल सेक्टर काउंसिल और उससे संबंध शॉर्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की मदद ली जाएगी।
  • इसके अलावा आकलन करने के लिए 40 एजेंसी और प्रमाण पत्र के लिए 17 एजेंसी की मदद ली जा रही है।

शादी के कार्ड का बिजनेस करके कमाए महीने के 50 हजार रूपये, जाने संपूर्ण जानकारी

कौशल वीर योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल अग्निवीर योजना से रिटायर हुए भारतीय सैन्य कर्मियों को दिया जाएगा।
  • आवेदक ने अग्निवीर योजना के तहत 4 साल तक भारतीय सेना में सेवा पूरी कीहो।

Kaushal Veer Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • अग्निवीर नौकरी से संबंधित सभी दस्तावेज
  • शैक्षणिक दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

जन सेवा केंद्र कैसे खोलें? ₹50000 होगी महीने की कमाई, यहां देखें पूरी जानकारी

कौशल वीर योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • कौशल वीर योजना भारतीय सेना से संबंधित है इसीलिए जो व्यक्ति अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती होता है वह 4 साल के कार्यकाल के पश्चात कौशलवीर योजना के लिए पात्र हो जाता है।
  • रिटायर होने से पहले ही भारतीय सेवा की तरफ से कौशल वीर योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इसीलिए सभी पात्र व्यक्तियों के आवेदन स्वयं भारतीय सेवा की तरफ से पूरे किए जाएंगे।
  • इंडियन आर्मी द्वारा आवेदन कंप्लीट किए जाने पर आपको एक नोटिफिकेशन या कॉल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।
  • इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को लेकर संबंधित संस्था या कंपनी पर रिपोर्ट करना होगा।
  • सभी दस्तावेज ऑन के वेरिफिकेशन के पश्चात आपकी ट्रेनिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

कौशल वीर योजना का उद्देश्य

सरकारी आंकड़ों के अनुसार हर साल लगभग 62 000 जवान सी से रिटायर हो जाते हैं। 2022 से चयनित किए गए सभी अग्नि वीरों का कार्यकाल 2026 में पूरा हो जाएगा, जिनकी संख्या लगभग 38000 है। अब इन सभी रिटायर्ड अग्निवीरों को भविष्य की सुरक्षा देना भी सरकार का काम है। इसीलिए भारतीय सेना में अपनी सेवा पूरी कर चुके इन सभी अग्निवीरों के भविष्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कौशलवीर योजना को लाया गया है।

किन क्षेत्रों में दी जाएगी ट्रेनिंग?

इसके तहत सभी लाभार्थियों को फिलहाल रिटेल और सर्विस सेक्टर से संबंधित क्षेत्र में, इंजीनियरिंग और टेक्निकल से संबंधित क्षेत्र में, तथा ग्रामीण और आदिवासी से संबंधित क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी। हालांकि सरकार द्वारा धीरे-धीरे इसमें अन्य कोर्स भी जोड़े जा रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon