Maza Ladka Bhau Yojana 2024 : महाराष्ट्र सरकार ने कुछ समय पहले राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए माझी लाडकी बहन योजना की शुरुआत की थी, जिसमें महिलाओं को हर महीने 1500 रूपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। अब सरकार ने बेरोजगार लड़कों को प्रशिक्षण तथा आर्थिक मदद देने के लिए Maza Ladka Bhau Yojana को शुरू किया है, जिसमें पढ़े-लिखे बेरोजगार लड़कों को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण के साथ 10000 रूपए तक की सहायता राशि हर महीने दी जाएगी। यदि आप महाराष्ट्र राज्य के निवासी हैं और Maza Ladka Bhau Yojana में आवेदन करके इसका लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
माझा लाडका भाऊ योजना क्या है?
Maza Ladka Bhau Yojana,महाराष्ट्र राज्य के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं तथा छात्रों को आर्थिक सहायता देकर निशुल्क कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने वाली एक योजना है। इसके माध्यम से 12वीं पास से ग्रेजुएट तथा पोस्टग्रेजुएट पास युवा को 6000 रूपए प्रति माह से लेकर 10000 रूपए प्रति माह तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह सहायता राशि कौशल प्रशिक्षण के दौरान छात्रों की पढ़ाई को जारी रखना तथा उनकी बुनियादी जरूरत को पूरा करने के लिए दिए जा रही है। कोई भी छात्र जो इस धनराशि को प्राप्त करना चाहता है उसे एक निश्चित अवधि तक किसी कंपनी या फैक्ट्री में ट्रेनिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
महाराष्ट्र में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं तो सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोगों को डायरेक्ट वित्तीय सहायता के माध्यम से लाभान्वित किया जा सके। कुछ समय पहले माझी लड़की बहन योजना भी इसी उद्देश्य से लाई गई थी, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि की महिलाओं को 1500 रूपए की वित्तीय सहायता हर महीने दिए जाने का प्रावधान है। इसी तरह अब केवल लड़कों के लिए माझा लाडकाभाऊ योजना प्रारंभ की गई है, जो 12वीं पास युवाओं को 6000 रूपए प्रति महीना, 12वीं पास के साथ-साथ डिप्लोमा वाले व्यक्ति को 8000 रूपए प्रति महीना और ग्रेजुएशन या इससे अधिक शैक्षिक योग्यता वाले को 10000 रूपए प्रति महीना की आर्थिक मदद स्टाइपेंड के रूप में दिए जाने का प्रावधान करती है।
Maza Ladka Bhau Yojana Overview
आर्टिकल का नाम | Maza Ladka Bhau Yojana |
वर्ष | 2024 |
उद्देश्य | राज्य के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण तथा वित्तीय सहायता देना। |
लाभार्थी | बेरोजगार युवा लड़के |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rojgar.mahaswayam.gov.in/#/home/index |
Maza Ladka Bhau Yojana के लाभ तथा विशेषताएं-
- इस योजना के तहत पात्र व्यक्ति को 1 साल तक किसी फैक्ट्री या कंपनी में अप्रेंटिस कराई जाएगी।
- अप्रेंटिस के दौरान 6000 रूपए प्रति महीने से लेकर 8000 रूपए प्रति महीने का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
- यह संपूर्ण राशि लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजी जाएगी।
- सरकार का लक्ष्य हर साल 10 लाख बेरोजगार युवाओं को फ्री स्किल ट्रेनिंग प्रदान करना है।
- यह योजना युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देगी।
- सभी लाभार्थी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद संबंधित कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन भी कर सकेंगे।
- योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय मदद से युवा अपने लिए रोजगार तलाश कर सकेंगे।
महाराष्ट्र सरकार बेगी बेटियों को 1 लाख 1 हजार रूपये, यहां देखें आवेदन प्रक्रिया
Maza Ladka Bhau Yojana के लिए पात्रता-
- इस योजना में आवेदन के लिए केवल लड़के ही पात्र होंगे।
- आवेदनकर्ता को महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए।
- आवेदन करते समय व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष हो तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
- न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास है, इससे अधिक शैक्षिक योग्यता वाले भी आवेदनकर्ता योजना के लिए पात्र होंगे।
- आवेदक को किसी अन्य भत्ता योजना का लाभ ना मिल रहा हो।
- आवेदक किसी रोजगार से जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए।
- अभ्यर्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
कारीगरों व शिल्पकारों को मिलेगा 3 लाख का लोन और 15000 रूपये
माझा लाडका भाऊ योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- ईमेल आईडी
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Maza Ladka Bhau Yojana में आवेदन कैसे करें?
हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने अभी इसके लिए अलग से कोई आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की है। लेकिन महाराष्ट्र सरकार के रोजगार महास्वयं पोर्टल पर जाकर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए इन इस टाइप को फॉलो करें-
- सबसे पहले रोजगार महास्वयं के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- होम पेज पर Registerके विकल्प पर CLICKकर दें।
- अगले पेज पर आपसे एक मोबाइल नंबर मांगा जाएगा,जिसे दर्ज करके OTP वेरिफिकेशन कर लें।
- इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा।
- इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें।
- जानकारी दर्ज करने के पश्चात जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- अंत में Registerके विकल्प पर CLICK कर दें।
- इस तरह आपको एक लॉगिन आईडी अर्थात यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
- इस Login आईडी का प्रयोग करके पोर्टल में Login कर लें।
- अब डैशबोर्ड में आपकी डिटेल आ जाएगी जिसमें आपको कुछ अन्य जानकारी को भी दर्ज करना होगा।
- दर्ज करने के पश्चात रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
- प्राप्त OTPको दर्ज करके वेरिफिकेशन कर लें।
- अंत में सबमिट पर CLICK कर दें।