Pan Aadhar Link Kaise Kare 2025 : आधार कार्ड से पैन कार्ड आसान तरीके से लिंक करें, जानें सम्पूर्ण प्रक्रिया

Pan Aadhar Link Kaise Kare 2025 : भारत सरकार की ओर से नागरिकों के लिए कई अहम योजनाएं और नियम लागू किए गए हैं। इन्हीं में से एक पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करना है। यह कार्य केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि वित्तीय पारदर्शिता और पहचान सत्यापन के लिए अत्यंत आवश्यक बन चुका है।

वर्ष 2025 में भी सरकार ने इस प्रक्रिया को अनिवार्य बनाए रखा है। इस लेख में हम विस्तार से बताएंगे कि पैन और आधार को कैसे लिंक करें, इसकी प्रक्रिया क्या है, शुल्क कितना है और इससे जुड़े अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Pan Aadhar Link Kaise Kare 2025

‍Pan Aadhaar Link Kaise Kare 2025

Permanent Account Number आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो मुख्य रूप से वित्तीय लेनदेन में उपयोग होता है। वहीं, आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया गया 12 अंकों का पहचान पत्र है। इन दोनों को आपस में जोड़ना कई कारणों से जरूरी है –

  • आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए आवश्यक
  • फ्रॉड रोकने के लिए एकल पहचान प्रणाली
  • सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ उठाने हेतु
  • बैंकिंग व फाइनेंशियल सेवाओं में KYC प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु

Pan Aadhar Link Kaise Kare 2025

पैन और आधार को लिंक करने के तीन प्रमुख तरीके हैं, जिनके बारे में जानकारी को नीचे साझा किया गया है –

1. ऑनलाइन माध्यम से लिंक करें

पैन एवं आधार कार्ड को लिंक करने की आनलाइन प्रक्रिया को नीचे साझा किया गया है –

  • आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “Link Aadhaar” विकल्प पर क्लिक करें।
  • पैन नंबर, आधार नंबर और नाम भरें (जैसा आधार कार्ड पर है)।
  • यदि केवल जन्म तिथि मिलती है और नाम पूरी तरह मेल नहीं करता, तो OTP के माध्यम से सत्यापन होगा।
  • ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक करें और पुष्टि करें।

2. SMS के माध्यम से लिंक करना

यदि आपके पास इंटरनेट नहीं है, तो यह तरीका अपनाएं। जिससे आप SMS के द्वारा आधार कार्ड एवं पैन कार्ड लिंक कर सकते हैं –

  • अपने मोबाइल से इस फॉर्मेट में SMS करें। UIDPAN<स्पेस><12 अंकों का आधार नंबर><स्पेस><10 अंकों का पैन नंबर> उदाहरण: UIDPAN 123456789012 ABCDE1234F
  • यह SMS 567678 या 56161 नंबर पर भेजें।

3. ऑफलाइन प्रक्रिया

आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने के आफलाइन प्रक्रिया को नीचे साझा किया गया है –

  • अपने नजदीकी NSDL या UTITSL सेवा केंद्र पर जाएं।
  • एक फॉर्म भरें और अपने पैन व आधार की फोटोकॉपी दें।
  • आवश्यक शुल्क जमा करें (यदि लागू हो)।
  • आपके द्वारा दी गई जानकारी सत्यापित होने के बाद, लिंकिंग प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Free Sewing Machine Yojana

Pan Aadhar Link Kaise Kare 2025 लिंकिंग के लिए शुल्क कितना है?

यदि आपने 31 मार्च 2022 की समयसीमा तक लिंकिंग नहीं की थी, तो आपको ₹1000 का विलंब शुल्क देना होगा। यह शुल्क निम्न प्रक्रिया से भरा जा सकता है –

  • TIN-NSDL की वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘e-Pay Tax’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • ‘Challan No./ITNS 280’ चुनें।
  • ‘Other Receipts (500)’ विकल्प का चयन करें और ₹1000 भरें।

भुगतान पूरा होने के बाद, 4-5 दिन प्रतीक्षा करें और फिर आधार-पैन लिंकिंग करें।

Pan Aadhar Link Kaise Kare 2025 लिंकिंग की स्थिति कैसे जांचें?

पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने के पश्चात इसकी स्थिति को नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से चेक कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाएं।
  • “Link Aadhaar Status” विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर लिंकिंग स्टेटस दिखाई देगा।

PAN और आधार को लिंक करना केवल सरकार की जरूरत नहीं, बल्कि आपकी वित्तीय सुरक्षा का हिस्सा है। 2025 में भी यह प्रक्रिया पूरी तरह सक्रिय है और इसे जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए। ऑनलाइन, SMS या ऑफलाइन किसी भी तरीके से आप यह कार्य आसानी से कर सकते हैं। विलंब करने से बचें और ₹1000 अतिरिक्त शुल्क से खुद को मुक्त रखें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Disclaimer – यह जानकारी इंटरनेट व आधिकारिक वेबसाइट आदि श्रोतों से ली जाती है, यह पूर्णतः सही व सटीक होती है, लेकिन फिर भी गलती की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है, कृपया योजना या जॉब के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य विजिट करें। यदि आपके पास इस कंटेंट के संबध में कोई सवाल है, तो आप हमें पर ईमेल करें।

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon