Ration Card eKYC Status Check Bihar 2024 : राशन कार्ड की ई-केवाईसी स्टेटस ऐसे चेक करे

Ration Card eKYC Status Check

Ration Card eKYC Status Check Bihar 2024 : सभी राज्यों के साथ-साथ बिहार सरकार ने भी अपने राज्य के नागरिकों के राशन कार्ड e-KYC प्रक्रिया शुरू कर दी है। ताकि राशन कार्ड तथा खाद्यान्न वितरण में हो रहे फर्जीवाड़े को रोका जा सके। अगर आप बिहार के निवासी हैं और आपने अपनी राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए e-KYC कराया है, तो आप आसानी से अपना e-KYC स्टेटस चेक कर सकते हैं। Ration Card eKYC Status Check करने के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

Table of Contents

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Ration Card eKYC Status Check Bihar

जैसा कि आप जानते हैं की राशन कार्ड की उपयोगिता न केवल कम मूल्य वाले राशन को प्राप्त करने की है। बल्कि कई सरकारी योजनाओं का लाभ, राशन कार्ड के माध्यम से दिया जाता है। इसीलिए सभी राज्यों की सरकारों को यह निर्देश दिया गया है कि वह 30 सितंबर 2024 से पहले अपने राज्य के सभी नागरिकों के राशन कार्ड की eKYCपूरी कर ले।

eKYC प्रक्रिया में आपके राशन कार्ड में शामिल सदस्यों के आधार कार्ड से वेरिफिकेशन किया जाता है। ताकि किसी को भी अधिक या काम यूनिट ना मिले और फर्जी यूनिटों को हटाया जा सके। सभी राशन कार्ड डीलर मशीन की सहायता से अंगूठे और उंगलियों का निशान लेकर राशन कार्ड की eKYC पूरी कर रहे हैं। यदि आपने भी अपने राशन कार्ड की eKYC कराई है तो इसका स्टेटस जरूर चेक करें। क्योंकि eKYC पूरी न होने पर आपको भविष्य में मिलने वाले राशन तथा अन्य लाभों से वंचित कर दिया जाएगा ।

Ration Card eKYC Overview

आर्टिकल का नाम Ration Card eKYC Status Check Bihar
वर्ष2024
उद्देश्यबिहार के राशन कार्ड धारकों को eKYC की प्रक्रिया से जोड़ना।
लाभार्थीसभी राशन कार्ड धारक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://epds.bihar.gov.in/SearchByRCID.aspx

Ration Card eKYC Status Check Bihar

  • सबसे पहले बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर आपको बाई तरफ RC Detail के विकल्प पर CLICK करना है।
  • CLICKकरते ही एक नया पेज खुलेगा जहां यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के हैं तो Rural पर टिक रहने दे और यदि शहरी क्षेत्र के हैं तो Urban पर टिक करके अपने जिले और राशन कार्ड नंबर को दर्ज करें।
  • सभी जानकारी सही से दर्ज करने के बाद Search पर CLICKकर दें।
  • सर्च करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका राशन कार्ड का पूरा विवरण आ जाएगा।
  • यदि आपके राशन कार्ड की eKYCनहीं की हुई है तो 30 सितंबर 2024 से पहले जरूर कर लें।

Ration Card Form PDF Download व नए यूनिट कैसे जोड़ें

बिहार राशन कार्ड की eKYC के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon