Red Fort Online Ticket Booking 2024 : लाल किला घूमने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन टिकट बूकिंग 

Red Fort Online Ticket Booking 2024 : दोस्तो यदि आप भी लाल किला घूमने का प्लान कर रहे है, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है, क्योंकि यदि आप लाल किला घूमने जाने वाले है तो आपको किला घूमने के लिए टिकट की जरूर आवश्यकता पड़ेगी और यदि आप ऑफलाइन टिकट लेने की सोच रहे है तो आपको बता दे की इसके लिए आपको कड़ी धूप मे लंबी लाइन मे भी लगना पड़ सकता है। 

Red Fort Online Ticket Booking

आपको यदि टिकट के लिए लंबी लाइन मे खड़ा नही रहना है तो आपके लिए बेहतर होगा की आप इस आर्टिकल मे बताई गई ऑनलाइन टिकत बूकिंग प्रक्रिया को अपनाकर अपना और अपने साथी का ऑनलाइन टिकट बूक कर मजे से लाल किला घूमे यदि आपको ऑनलाइन टिकट बूकिंग प्रक्रिया से बारे मे विस्तार से जानना है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

लाल किला ऑनलाइन टिकट बुकिंग 2024 

दोस्तो लाल किला भारत का ऐतिहासिक किला है, जिसे मुगल शासक शाहजंहा ने बनवाया था, लाल किला देश की राजधानी दिल्ली मे स्थित है यदि आप इस लाल किले मे घूमने का प्लान कर रहे है तो इसके लिए आप ऑनलाइन टिकट भी बूक कर सकते है। लाल किला मुगल शासक शाहजंहा द्वारा 17वीं शताब्दी मे बवाया गया था, लाल किला दिल्ली एक ऐतिहासिक किला है, जो यहां के इतिहास, संस्कृति का एक महत्वपूर्ण स्मारक है। 

मुगल शासक शाहजंहा ने लाल किले को अपनी राजधानी शाहजहांनाबाद के महल के रूप मे बनवाया था, लाल किला अपनी विशाल दीवारों के किए प्रसिद्ध है लाल किले का निर्माण कार्य 1638 से 1648 के बीच दस सालो मे पूरा हुआ था, लाल किले की इस बनावट और शानदार वास्तुकला को देखकर राजस्थान, दिल्ली और आगरा के कई स्मारकों को बनवाया गया है। 

लाल किला ऑनलाइन टिकट बुकिंग 2024 के बारे मे जानकारी 

आर्टिकल का नाम  लाल किला ऑनलाइन टिकट बुकिंग 2024
स्थित  नई दिल्ली
घूमने का समय  मंगलवार से रविवार (9AM – 5PM)
बुक करने की प्रक्रिया  ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  https://asi.payumoney.com/

लाल किले के अंदर क्या-क्या है?

आपको बता दे की लाल किले के अंदर कई स्मारक बने हुए है। लाल किले मे दो मुख्य प्रवेश द्वारा है – लाहौरी गेट और दिल्ली गेट। लाहौरी गेट किले का मुख्य द्वार है, जबकि दिल्ली गेट इमारत के दक्षिणी छोर पर सार्वजनिक प्रवेश द्वारा है। दिल्ली मे स्थित लाल किले के अंदर आपको निम्नलिखित स्मारक देखने को मिलेंगे। 

1. मोती मस्जिद 

2. हयात बख्श बाग 

3. छत्ता चौक 

4. मुमताज़ महल 

5. रंग महल 

6. दीवान-ए-आम

7. दीवान-ए-खास

8. खास महल 

9. हीरा महल 

10. टी हाउस 

11. प्रिंसेस क्वार्टर

12. नौबत खाना 

13. नहर-ए-बिहिश्तो

14. हमाम

15.  बाओली

यहां से घर बैठे करें कुतुबमीनार देखने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग

लाल किला ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लाभ क्या है?

यदि आप किसी लाल किला देखने जा रहे है और उससे पहले यदि आप ऑनलाइन टिकट बूकिंग करते है तो इसे आपको कई लाभ है जैसे –

1. यदि आप किले के पास जाकर ऑफलाइन टिकट बूक करेंगे तो आपको हो सकता है ज्यादा फीड के कारण घंटो तक लाइनों मे लगना पड़े वही अगर आप ऑनलाइन टिकट बूक करते है तो आपको लाइन मे खड़े होने की कोई जरूरत नही होगी। 

2. ऑनलाइन टिकट बूक करने से आपके समय की बचत होगी क्योंकि ऑफलाइन टिकट जब आप लेने जाओगे तो आपको फीड के कारण समय भी लग सकता है। 

3. ऑनलाइन टिकट आप पुरातत्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से कुछ ही मिनटो मे बूक कर सकते है। 

हुमायूं का मकबरा देखने के लिए यहां से करें ऑनलाइन टिकट बूकिंग

लाल किला घूमने का समय 

अगर आप लाल किला घूमने जा रहे है तो आपको यह पता होना चाहिए की लाल किला कब से कब तक खुला रहता है, आपको बता दे की लाल किले मे मंगलवार से रविवार तक घूमने जा सकते है, सिर्फ सोमवार के दिन ही लाल किला बंद रहता है बाकी 6 दिन यह खुला रहता है, वहीं आप दिल्ली लाल किले मे सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक घूम सकते है। 

लाल किला ऑनलाइन टिकट बुकिंग का मूल्य 

अगर आप दिल्ली का लाल किला घूमना के लिए ऑनलाइन टिकट बूक करना चाहते है तो आपको टिकट का मूल्य पता होना जरूरी है, नीचे सारणी मे आपको भारतीय, विदेशी सभी का टिकट मूल्य बताया गया है।  

विवरणलाल किला परिसर टिकट मूल्यलाल किला परिसर+टिकट मूल्य म्यूजियम
भारतीय नागरिक35  रुपए  56  रुपए
विदेशी नागरिक550  रुपए  870 रुपए
SAARC देशों के नागरिक35 रुपए  56  रुपए
BIMSTEC (बिम्स्टेक) देशों के नागरिक  35  रुपए56 रुपए

क्यों प्रसिद्ध है दिल्ली का लोटस टेम्पल, ऑनलाइन टिकट बूकिंग कैसे करे पूरी जानकारी

लाल किला ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

1. आधार कार्ड 

2. वो भी पहचान प्रमाण के रूप मे 

लाल किला ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करे (Red Fort Online Ticket Booking)

नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप लाल किला घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट बूक कर सकते है। 

1. ऑनलाइन टिकट बूक करने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 

2. इसके बाद आपको होम पेज़ पर City के सेक्शन मे Delhi के ऑप्शन पर क्लिक करना है और  Monument (स्मारक) के सेक्शन में Red Fort के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3. क्लिक करते ही आपके सामने लाल किला घूमने की तारीख का चयन करने के लिए कैलेंडर आ जाएगा। 

4. जिसमे आपको तारीख का चयन करना है और Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

5. इसके बाद आपको अपनी Nationality आप भारतीय है या विदेशी उसका चयन करना है। 

6. इसके बाद आपको अपना नाम और किसी आईडी का चयन करना है। 

7. चयन करने के बाद आपको अपना आईडी नंबर दर्ज करना है। 

8. इसके बाद आपको  I am not a robot  के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

9. अब आपके सामने पेमेंट की जानकारी आ जाएगी, जहां आपको  Proceed To Pay के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

10. अब आपको पेमेंट का भुगतान करना है, पेमेंट का भुगतान हो जाने के बाद कन्फर्मेशन आ जाएगा, अब आप उसकी पीडीएफ़ फाइल अपने मोबाइल मे डाउनलोड कर सकते है। 

इस प्रकार आप अपने मोबाइल से ही टिकट दिखा कर लाल किला घूम सकते है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon