SBI Stree Shakti Yojana 2024: स्टेट बैंक महिलाओं को दे रहा बिना गारंटी 25 लाख का लोन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

SBI Stree Shakti Yojana 2024: भारत सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ सहयोग से, महिलाओं को सशक्त और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए SBI Stree Shakti Yojana की शुरुआत की है। यदि आप एक महिला हैं और अपने लिए कारोबार शुरू करना चाहती हैं या अपने बिजनेस को आगे बढ़ना चाहती हैं, तो स्त्री शक्ति योजना आपको कम ब्याज दरों पर 25 लाख रुपए तक का लोन दे सकती है। इसमें से 2 लाख रुपए तक के लोन पर निश्चित ब्याज दर का 0.5% कम ब्याज देना होगा। यदि आप इस योजना के लाभ आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेजों को जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

SBI स्त्री शक्ति योजना 2024

स्त्री शक्ति योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक तरह की लोन पैकेज योजना है। जिसमें कोई महिला अपने कारोबार को आगे बढ़ाने या नया कारोबार शुरू करने के लिए 50,000 से लेकर 25 लाख रुपए तक की वित्तीय सहायता लोन के रूप में ले सकती है। इसके तहत प्रदान किये जाने वाला 5 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा। जबकि इससे अधिक लोन पर महिला को कोई गारंटी देनी होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
SBI Stree Shakti Yojana

एसबीआई स्त्री शक्ति योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसी महिला उद्यमियों की मदद करना है जो पैसों की कमी के कारण अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाती। वैसे इस योजना में ब्याज दर को कम ही रखा गया है, लेकिन ब्याज की यह राशि आवेदनकर्ता महिला की प्रोफाइल पर निर्भर करेगी। देश के प्रमुख बड़े बैंक जैसे केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ बडौदा आदि स्त्री शक्ति पैकेज योजना को चलाते हैं। लेकिन भारतीय स्टेट बैंक की मदद से इस योजना का लाभ लेना आसान होता है।

SBI Stree Shakti Yojana 2024: Overview

आर्टिकल का नाम SBI Stree Shakti Yojana
प्रारंभकर्ताकेंद्र सरकार
ऋण दाताSBI
वर्ष2024
उद्देश्यमहिलाओं को बिज़नस शुरू करने तथा अपने कारोबार के विस्तार के लिए सस्ता लोन देना। 
लाभार्थीमहिलाएं
आवेदन का तरीकाऑफलाइन तथा ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.onlinesbi.sbi/

SBI स्त्री शक्ति योजना के लाभ तथा विशेषताएं

1. इसमें एक महिला को अधिकतम 25 लाख रुपए तक का लोन दिया जा सकता है।

2. यदि महिला 2 लाख रुपए या इससे अधिक का लोन लेती है तो उसे 0.5% कम ब्याज देना होगा।

3. इसमें न केवल शहरी क्षेत्र की महिलाएं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे उद्योग करने वाली महिलाएं भी आवेदन कर सकेंगी।

4. 5 लाख रुपए तक की लोन राशि पर आवेदक महिलाओं को कोई कॉलेटरल नहीं देना होगा।

5. इसके तहत ब्यूटी पार्लर से लेकर कपड़ा निर्माण व्यवसाय के लिए लोन लिया जा सकता है।

6. यह योजना महिलाओं को सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाएगी।

एसबीआई स्त्री शक्ति योजना के लिए पात्रता?

  1. आवेदक महिला को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक हो।
  3. यदि महिला पहले से किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या अन्य किसी बिजनेस में भागीदार है तो उसके पास कम से कम 51% की साझा पूंजी होनी चाहिए।
  4. आवेदक महिला को अपने राज्य के उद्यमिता विकास कार्यक्रम का हिस्सा होना चाहिए।
  5. किसी भी सर्विस सेक्टर से जुड़ी महिलाएं या आर्किटेक्ट, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंट जैसी अन्य महिलाएं भी योजना के लिए पात्र होगी।

SBI Stree Shakti Yojana आवश्यक दस्तावेज

  1. बिजनेस प्लान तथा लाभ हानि विवरण
  2. कोई आईडी प्रूफ जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आदि
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. बैंक का स्टेटमेंट
  5. यदि कंपनी में पार्टनर है तो उसका दस्तावेज
  6. पिछले 2 साल का आइटीआर
  7. कंपनी के निदेशकों के नाम, साझेदारों के नाम, प्रमोटर का नाम, कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी
  8. बैंक खाता
  9. मोबाइल नंबर
  10. पासपोर्ट साइज फोटो

SBI Stree Shakti Yojana में आवेदन कैसे करें?

वैसे इस योजना के तहत आप केनरा बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा जैसे अन्य बैंकों के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन भारतीय स्टेट बैंक सबसे अच्छा विकल्प है इसीलिए-

  • सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक की अपनी नजदीकी शाखा में जाकर स्त्री शक्ति योजना की जानकारी प्राप्त करें।
  • अब आपको बैंक द्वारा स्त्री शक्ति योजना लोन का आवेदन फॉर्म दिया जाएगा।
  • इस फॉर्म को भरने से पहले ध्यान से पढ़ ले तथा सभी जानकारी को भरकर दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न कर दें।
  • अब इस भरे हुए फॉर्म को बैंक के किसी कर्मचारी के पास जमा कर दें।
  • स्त्री शक्ति योजना में लोन के लिए आवेदन जमा होने के पश्चात आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी और पात्र पाए जाने पर आपका लोन मंजूर कर दिया जाएगा।
  • लोन मंजूर होने के 24 से 48 घंटे के अंदर लोन की संपूर्ण राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

SBI Stree Shakti Yojana में किन उद्योगों के लिए लोन दिया जाएगा?

इस योजना में सभी छोटे-बड़े उद्योगों को शामिल किया गया है जैसे-

  • कपड़ा निर्माण उद्योग
  • उर्वरक की बिक्री
  • कुटीर उद्योग
  • साबुन तथा डिटर्जेंट बनाने का उद्योग
  • ब्यूटी पार्लर
  • कॉस्मेटिक आइटम का व्यापार
  • पापड़ बनाने का व्यापार
  • जूता तथा चप्पल बनाने का उद्योग
  • फार्मिंग उद्योग
  • दूध पनीर एंड आदि का व्यवसाय
  • अगरबत्ती निर्माण का बिजनेस आदि ।

MSME Loan Yojana

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon