UDID Card Online Apply 2024: यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड के लिए यहां से करें अप्लाई !

UDID Card Online Apply 2024: वह सभी बच्चे व स्टूडेंट्स जो की विकलांग है और भविष्य को लेकर चिंतित है, तो अब उनको निराश होने की जरूरत नही है क्योंकि आप सभी विकलांग भाई-बहनो व स्टूडेंट्स के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए केंद्र सरकार ने यूनिक विकलांगता आईडी कार्ड जारी किया है, जिसका लाभ आपको कैसे लेना है इसके बारे मे आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से जानकारी दी गई है। 

सरकार द्वारा विकलांग व्यक्तियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई है, जिससे उन्हे अपने जीवन की दैनिक आवश्यकताओ को पूरा करने और आसान बनाने मे मदद मिलती है। इसी प्रकार केंद्र सरकार ने विकलांग लोगो के लिए यूनिक विकलांगता आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। सरकार विकलांग लोगो के लिए यूनिक विकलांगता आईडी और प्रमाण पत्र जारी करेगा। स्वालम्बवन के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर विकलांग लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके साथ ही आवेदन की स्थिति और UDID को डाउनलोड भी कर सकते है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

UDID Card Online Apply 2024

इस कार्ड के द्वारा सभी विकलांगो को विशिष्ठ पहचान दी जाएगी, और इसके द्वारा सभी को एक यूडीआईडी नंबर मिल जाएगा। जिससे विकलांगो को प्रमाण पत्र के लिए नही घूमना पड़ेगा, इस स्मार्ट कार्ड मे विकलांग से संबधित जानकारी होगी और यह जानकारी ऑनलाइन होगी इस कार्ड से विकलांग व्यक्ति सभी प्रकार की सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे, यूनिक आईडी होने से विकलांगो को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओ का लाभ दिया अजयेगा, हर जिले मे लगभग 25 हज़ार विकलांगो के लिए यूनिक आईडी बनाई जाएगी। 

UDID Card Online Apply 2024 Overview 

आर्टिकल का नामUDID Card Online Apply 2024
कौन आवेदन कर सकता है?देश के सभी विकलांग 
आवेदन का माध्यम क्या होगा?ऑनलाइन/ऑफलाइन 
पंजायत के जन सेवा केंद्र मे आवेदन शुल्क₹ 10 रुपय

UDID Card के लाभ 

यूडीआईडी कार्ड बनवाने से सभी विकलांगो को निम्नलिखित लाभ मिलेंगे। 

1. विकलांग से संबधित सम्पूर्ण जानकारी इस कार्ड मे होगी। 

2. यह एक बहुउद्देशीय स्मार्ट कार्ड होगा। इससे विकलांगो को किसी प्रकार का प्रमाण पत्र लेकर घूमने की आवश्यकता नही होगी। 

3. इस स्मार्ट कार्ड मे एक ही चिप लगी होगी, जिसमे विकलांग से संबधित सभी जानकारी होगी। 

4. इस यूनिक कार्ड विकलांग कल्याण विभाग का एक सॉफ्टवेयर सिस्टम लगा हुआ होगा, इसमे एंट्री होते से संबधित अधिकारी अप्रूवल के लिए पोस्ट के माध्यम से संबधित विकलांग के पते पर भेज देता है।  

5. UDID कार्ड भविष्य मे विभिन्न लाभों का लाभ उठाने के लिए विकलांग सत्यापन, सत्यापन का एकल दस्तावेज़ होगा। 

6. इस कार्ड के माध्यम से विकलांगो को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी सुविधाओ का लाभ दिया जाएगा। 

7. यूडीआईडी कार्ड कार्यान्वन के सभी स्तरो – ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर और वित्तीय प्रगति की ट्रैकिंग-लाइनिंग मे मदद करेगा। 

LPG Gas Subsidy Check by Mobile 2024: LPG गैस सब्सिडी अब घर बैठे मोबाइल से चेक करें !

UDID Card Apply के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

इस कार्ड के लिए आवेदन करने वाले सभी विकलांगों के पास यह सभी जरूरी दस्तावेज़ होने आवश्यक है, तभी वह इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। 

1. आधार कार्ड 

2. जाति प्रमाण पत्र 

3. आय प्रमाण पत्र 

4. बैंक खाता पासबूक 

5. स्थायी निवास प्रमाण पत्र 

UDID Card Online Apply कैसे करें?

जो भी विकलांग व्यक्ति इस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, वह नीचे दी गई प्रक्रिया की मदद से आसानी से आवेदन कर सकते है। 

1. सबसे पहले आपको स्वालम्बवन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.swavlambancard.gov.in/ पर जाना है। 

2. इसके बाद वेबसाइट का होम पेज़ खुलेगा। 

3. होम पेज़ पर आपको Apply for Disability Certificate & UDID Card का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है। 

4. क्लिक करते ही आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। 

5. इसके बाद आपको फॉर्म मे पूछी गई समस्त जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना है। 

6. इसके बाद आपके सभी दस्तावेजो को अपलोड करना है। 

7. अंत मे आपको अपने फॉर्म का प्रिंट निकालकर CMO कार्यालय/चिकित्सा प्राधिकरण हो भेज देना है। 

UDID Card के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

इस कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है, यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करने मे कोई परेशानी हो रही है तो आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है। 

1. यूनिक आईडी प्राप्त करने के लिए यदि आप ऑफलाइन आवेदन कर रहे है तो सबसे पहले आपको Unique Disability ID Form को डाउनलोड कर लेना है। 

2. फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसमे पूछी गई सारी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना है। 

3. फॉर्म भरने के बाद उसमे अपने सभी दस्तावेजो की फोटोकॉपी को सलग्न करना है। 

4. उसके बाद उस आवेदन फॉर्म को CMO कार्यालय/चिकित्सा प्राधिकरण मे जमा करवा देना है। 

UDID Card हेल्पलाइन नंबर 

आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
पताकमरा नंबर. 517, B-II Block, पर्यावरण भवन, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi – 110003 (India)
ईमेल आईडी[email protected]
आवेदन की स्थितियहां क्लिक करें
UDID कार्ड की स्थितियहां क्लिक करें
रजिस्ट्रेशनयहां क्लिक करें
UDID PwD Formयहां क्लिक करें
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon