Writing Work From Home Job 2024 : कंटेंट राइटिंग करके कमाए हर महीने 30 से 40 हजार रूपये, यहां देखें पूरी जानकारी

Writing Work From Home Job 2024 : अगर आप वर्क फ्रॉम होम जॉब करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए कंटेंट राइटिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आज के समय में लोग पार्ट टाइम या फुल टाइम Content Writing Job करके हर महीने लाखों तक की कमाई कर रहे हैं। अगर आपको राइटिंग करना पसंद है तो आप घर बैठे राइटिंग करके महीने के 30 से ₹40000 आराम से कमा सकते हैं।

Writing Work From Home Job

यदि आप कंटेंट राइटिंग की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं या फिर आप पहले से कोई अनुभव भी लेखक हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में सबसे अच्छी 3 Writing Work From Home Job के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां काम करके आप हर महीने आसानी से अपना और अपने परिवार का खर्चा चला सकेंगे। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Writing Work From Home Job

लेखन तथा प्रकाशन हमेशा डिमांड में रहने वाले काम है।Content Writing Job में कोई भी व्यक्ति अलग-अलग कंपनियों के लिए लेखन कार्य करता है। इनमें Blog लिखना, आर्टिकल लिखना,SEO आर्टिकल लिखना, कॉपीराइटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, टेक्निकल राइटिंग, सोशल मीडिया राइटिंग,ई-बुक राइटिंग, केस स्टडी, न्यूजलेटर, आदि शामिल होते हैं। आज के इस डिजिटल दौर में लगभग सभी कंपनियां या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ओनर अपने लिए इन्हीं सबसे संबंधित कंटेंट राइटर को Hire करते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद से Human राइटिंग की डिमांड और ज्यादा बढ़ गई है।

टीसीएस में घर बैठे करे नौकरी, मिलेगी 30 हजार रूपये की सैलरी

Writing Work From Home Job Overview

आर्टिकल का नाम Writing Work From Home Job
वर्ष2024
पदों का प्रकारWork From HomeWriting
आवेदन का तरीकाऑनलाइन

स्टूडेंट्स घर बैठे 30 से 40 हजार रूपये कैसे कमाए, यहाँ देखें सभी बेस्ट तरीके

Writing Job के कुछ प्रमुख प्रकार

वैसे यदि आप सही मायने में देखे तो Content Writing के अनेकों प्रकार हैं, जिनमें से कुछ का जिक्र ऊपर किया भी गया है। लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली Content Writing के प्रकार निम्नलिखित है-

  1. Social Media Writing इसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्रांड की वैल्यू बढ़ाने तथा चीजों को Explain करने के लिए क्रिएटिव कंटेंट राइटिंग की जाती है।
  2. WebContent Writing एक वेब कंटेंट राइटर किसी भी सर्विस या प्रोडक्ट की जानकारी को ऑनलाइन माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए राइटिंग करता है। इसके लिए एक विशिष्ट वेबसाइट की जरूरत पड़ती है।
  3. Blog writing-यह लगभग वेब कंटेंट राइटिंग की तरह ही है लेकिन यह सबसे ज्यादा पावरफुल होता है। क्योंकि इसके माध्यम से एक राइटर लोगों को किसी पार्टिकुलर टॉपिक पर शिक्षित या Aware करता है। ब्लॉग राइटर किसी भी टॉपिक पर सबसे Useful इनफॉरमेशन साझा करते हैं।
  4. Ghost writing-यह भी एक तरह की ब्लॉग राइटिंग ही है लेकिन इसमें लेखक को कोई क्रेडिट नहीं दिया जाता है। कोई भी ऑर्गेनाइजेशन अपने लिए लेखक से एक आर्टिकल लिखवाता है और उसे किसी प्लेटफार्म पर पोस्ट करता है याSpeech देता है। जिसके लिए लेखक को पैसे दिए जाते हैं पर क्रेडिट नहीं। जैसे ब्लॉक पोस्ट राइटिंग,ई-बुक राइटिंग, स्पीच, आदि।
  5. SEO Content writing-SEO का अर्थ होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन।SEO कंटेंट राइटिंग में लेखक से एक यूनिक आर्टिकल लिखने की उम्मीद की जाती है जिसमें वह सभी Keywords शामिल होते हैं जो उसे आर्टिकल को वेब पेज पर रैंक करने में मदद करते हैं।
  6. Tech. and Business writing- Techराइटिंग किसी टेक्निकल या टेक्नोलॉजी से संबंधित राइटिंग होती है। जिसमें किसी Complex टॉपिक को सरल भाषा में कवर किया जाता है। वहीं बिजनेस राइटिंग मार्केटिंग के उद्देश्य राइटिंग की जाती है।

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस, शुरू कर रोज कमाओ 2000 हजार

3 Writing Work From Home Job

  • Website Content Writing Job जब आप गूगल पर किसी भी टॉपिक को सर्च करते हैं तो सर्च रिजल्ट में जानकारी देने वाली वेबसाइट की एक लंबी लाइन दिखाई देती है। यदि आप एक अच्छे लेखक हैं तो इन्हीं वेबसाइट में से किसी के लिए भी Useful कंटेंट लिखकर, कंटेंट राइटर के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं। आमतौर पर वेबसाइट के मालिक ब्लॉक पोस्ट, ब्लॉग पेज, न्यूजलेटर, आदि के लिए लेखक को Hire करते हैं। इन वेबसाइट पर जाकर वेबसाइट के ऑनर से संपर्क करके वेबसाइट कंटेंट राइटिंग की जॉब का सकते हैं।
  • Blog Content Writing Job यह एक विशिष्ट लेखन क्षेत्र होता है, जहां आपको अपने ज्ञान और रचनात्मकता का प्रदर्शन ठीक से करना होगा। ब्लॉग राइटिंग के लिए आप किसी कंपनी के मालिक या फिर संबंधित वेबसाइट के मालिक से संपर्क कर सकते हैं। जिसमें आपको विभिन्न क्षेत्रों जैसे ट्रैवल, फैशन, न्यूज़, ऑटोमोबाइल, साइंस &टेक्नोलॉजी,sports,आदि के लिए ब्लॉक पोस्ट लिखनी होती हैं। जिसके लिए शब्द की सीमा कम से कम 1000 शब्द की रहती है। किसी भी अच्छे लेखक को प्रत्येक शब्द के हिसाब से 50 पैसे, ₹1, ₹2, ₹5, या इससे ज्यादा तक दिए जाते है।
  • Copywriting job-आपने सोशल मीडिया पर ऐसी कई चीज देखी होंगी जिन्हें पढ़कर या देखकर आप उसकी तरफ आकर्षित हुए होंगे और उसे चीज को और अधिक जानने की जिज्ञासा मन में आई होगी। यह सब कॉपीराइटिंग का कमाल होता है। कॉपीराइटिंग में लेखक अपने शब्दों की शैली से विभिन्न उत्पादों, सेवाओं, तथा विचारों को बहुत ही प्रभावी बनाते हैं। इसमें सोशल मीडिया राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग, प्रोडक्ट राइटिंग, आदि शामिल होती है। इन सबका सबसे मुख्य उद्देश्य विजिटर या दर्शकों का ध्यान अपने प्रोडक्ट या सेवा की तरफ खींचना होता है।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon