America Company Work From Home Job 2024 : अमेरिका की कंपनी में घर बैठे जॉब कैसे मिलेगा, यहां देखें पूरी जानकारी

America Company Work From Home Job 2024 : वर्तमान में इंटरनेट के इस दौर ने सभी सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यों को इतना आसान बना दिया है कि अब काम को पूरा करने के लिए ऑफिस जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। यही कारण है कि अधिकांश लोग Work From Home जॉब की तलाश में ज्यादा रहते हैं, ताकि वह घर से अपनी ड्यूटी को पूरा कर सकें। यह सुविधाजनक होने के साथ-साथ कम खर्चीला भी होता है।

America Company Work From Home Job

इसीलिए जो लोग किसी अमेरिकन कंपनी में वर्क फ्रॉम होम जॉब करना चाहते हैं उन सभी की सुविधा के लिए हम इस आर्टिकल में टॉप America Company Work From Home Job के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां Apply करके आप घर बैठे अपने लैपटॉप के माध्यम से कम कर सकेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

America Company Work From Home Job

Work From Home Jobका सीधा सा अर्थ होता है की आपको अपनी दैनिक ड्यूटी पूरे करने के लिए ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। आप घर पर अपने कंप्यूटर के माध्यम से ऑफिस के सारे काम कर सकते हैं। कोरोना महामारी के दौरान जब अधिकांश देशों ने लॉकडाउन की प्रक्रिया को अपनाया तब कंपनियों का कामकाज ठप हो गया। यही वह परिस्थिति थी जब अधिकांश कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी। महामारी के पश्चात वर्क फ्रॉम होम कल्चर इतना प्रसिद्ध हो गया कि आज भी बहुत सी कंपनियां Work From Home Job ऑफर करती हैं।

Work From Home Jobसे कर्मचारी तथा कंपनी दोनों फायदे में रहते हैं। इसीलिए आज के समय के बहुत से लोग जो अपने खाली समय में कोई काम करना चाहते हैं या फिर किसी अच्छी प्राइवेट कंपनी में लाइफटाइम वर्क करना चाहते हैं वह वर्क फ्रॉम होम जॉब की तलाश में रहते हैं। अगर आपको अच्छी इनकम करना है तो America Company Work From Home Jobसबसे अच्छा माध्यम है।

घर बैठे ऑनलाइन टीचिंग करे और कमाए 50000 रूपये महीना

America Company Work From Home Job: Overview

आर्टिकल का नाम America Company Work From Home Job
वर्ष2024
पदों का प्रकारRemote(Work From Home)
आवेदन का तरीकाऑनलाइन

America Company Work From Home Job 2024

  • Airbnd Inc-यह Home Stay, लॉजिंग, और टूरिज्म सेक्टर से जुड़ी एक अमेरिकन कंपनी है। जो अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम जॉब ऑफर करती है।Airbnd Inc के सीईओ ब्रायन चेस्की ने अपने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वह किसी भी काम खर्चीले या अधिक खर्चीले देश यह शहर में रहकर वर्क फ्रॉम होम जॉब कर सकते हैं। उनकी सैलरी में कोई कटौती नहीं की जाएगी। यदि आप भी इस कंपनी में जॉब करने के इच्छुक हैं तो इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर करियर सेगमेंट में जाएं। यहां आपको ExploreOpenRole पर CLICK करके अपनी योग्यता अनुसार पद का चयन करके उसमें आवेदन कर लेना है।
  • FluentU-यदि आपको भाषाओं पर अच्छी पकड़ है या किसी एक भाषा पर अच्छी पकड़ है तो आप इस कंपनी में आवेदन करके वर्क फ्रॉम होम जॉब कर सकते हैं। यह कंपनी लोगों को म्यूजिक वीडियो, रियल वर्ल्ड वीडियो, मूवी ट्रेलर्स, न्यूज़, आदि के माध्यम से अलग-अलग भाषाओं को सिखाती है। वर्तमान समय में एक महीने में लगभग 4 मिलियन से अधिक विजिटर इस प्लेटफार्म पर आते हैं। यदि आप इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Jobs के सेक्शन में जाएं। यहां पर सभी पोजीशन का विवरण मिल जाएगा। आप जिस भाषा में Comfortable हैं उसमें आवेदन कर सकते हैं।
  • Amazon-अमेजॉन एक अमेरिकन ई-मार्केटप्लेस कंपनी है। वर्तमान में शायद ही कुछ लोग होंगे जो इस नाम से परिचित न हो। अमेजॉन के माध्यम घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग की जाती है। इसीलिए यह कंपनी अपने व्यवसाय को सुचारू बनाए रखने के लिए, उसमें गतिशीलता को बढ़ाने के लिए समय-समय पर नए-नए पदों के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करती रहती है। यदि आप अमेजॉन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे तो वहां जॉब के सेक्शनमें आपको विभिन्न तरह के पद मिल जाएंगे। यहीं पर आप वर्क फ्रॉम होम या रिमोट जब का फिल्टर लगाकर घर बैठकर ऑनलाइन किए जा सकने वाले सभी पदों की लिस्ट देख सकते हैं। यहीं से आप किसी भी पद के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
  • Xerox-यह अमेरिका की एक ऐसी कंपनी है ऑफिस से संबंधित सभी तरह के equipmentजैसे स्कैनर, प्रिंटर,multi-function systemsआदि को बनाने तथा बेचने से संबंधित काम करती हैक वर्तमान में इस इस कंपनी में लगभग 8000 से अधिक कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम माध्यम से काम करते हैं। यदि आप इस अमेरिकन कंपनी में वर्क फ्रॉम होम जॉब करना चाहते हैं तो आपको कस्टमर केयर,tech support, data entry, quality control, प्रोग्रामिंग, जैसे कई पद खाली मिल जाएंगे। जिसमें आवेदन करके आप घर बैठे फुल टाइम रोल के लिए जॉब कर सकते हैं।

जन सेवा केंद्र कैसे खोलें? ₹50000 होगी महीने की कमाई, यहां देखें पूरी जानकारी

कुछ अन्य बेहतरीन America Company Work From Home Jobs

  • Trilogy
  • Aurea software
  • Adobe
  • Crossover
  • Bloom Institute of technology

इनमें से किसी भी कंपनी में आवेदन करने के लिए आपको संबंधित कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Careers या Jobs के सेक्शन में जाना होगा, जहाँ से सभी वैकेंसी डिटेल्स और आवेदन करने का लिंक आ जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon