Bank Of Baroda Recruitment 2024 : बैंक ऑफ बड़ोदा ने निकाली 627 पदों पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Bank Of Baroda Recruitment 2024

Bank Of Baroda Recruitment 2024 : जो लोग बैंक ऑफ बड़ौदा जैसी बड़ी बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है। बैंक आफ बडौदा ने Bank Of Baroda Recruitment 2024 की घोषणा कर दी है। जिसमें कोई भी पात्र व्यक्ति अलग-अलग कुल 627 पदों पर आवेदन कर सकता है। इसके अलावा भी आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में बिना परीक्षा के भी नौकरी पा सकते हैं। इन सभी की जानकारी को विस्तार से समझने के लिए इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे। आगे हम सभी पदों के लिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज, तथा आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक के बारे में बताने जा रहे हैं।

Table of Contents

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bank Of Baroda Recruitment 2024

भारत की सबसे बड़ी बैंकों में से एक बैंक आफ बडौदा ने 2024 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें कोई भी व्यक्ति जो 10वीं से लेकर मास्टर डिग्री तक की शैक्षिक योग्यता रखता है वह आवेदन कर सकता है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। जिन उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच की है वह नोटिफिकेशन में दिए गए 627 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 35 वर्ष से अधिक हो गई है वह भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अन्य पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Bank Of Baroda Recruitment नोटिस में परमानेंट तथा संविदा पर आधारित पदों का विवरण दे दिया गया है। इस नोटिफिकेशन में अलग-अलग पदों पर मिलने वाले वेतन का भी विवरण दिया गया है, जैसे कुछ पदों के लिए चयनित व्यक्ति को लगभग 70000 रुपए से लेकर 100000 तक का वेतन मिलेगा। वहीं कुछ अन्य पदों के लिए 15000 रुपए से लेकर 35000 रुपए तक के वेतन का प्रावधान है। इस वेतन को पाने के लिए चयन प्रक्रिया तथा आवेदन का तरीका नीचे बताया गया है।

Bank Of Baroda Recruitment 2024 Overview

आर्टिकल का नाम Bank Of Baroda Recruitment
वर्ष2024
पद का नाम·        Bank of Baroda Regular Vacancy 2024 ·         Bank of Baroda Contract Vacancy 2024
आवेदन शुल्कसामान्य वर्ग-600 रूपए OBC/ EWS 600 रूपए SC/ST100 रूपए कुछ पदों के लिए कोई फीस नहीं है।
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.bankofbaroda.in/

Bank Of Baroda Recruitmentके लिए पात्रता

  • अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • अलग-अलग पदों के लिए 10वीं से लेकर मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
  • कुछ विशेष पदों के लिए संबंधित क्षेत्र का डिप्लोमा भी मांगा जा सकता है।
  • अभ्यर्थी को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 25 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु 64 वर्ष भी निर्धारित की गई है।
  • इसके अलावा विशेष योग्यता संबंधी मापदंड को जानने के लिए आपको नोटिफिकेशन देखना होगा।

एसएससी सीजीएल में निकली 17727 पदो पर भर्ती, यहां से करे ऑनलाइन आवेदन

Bank Of Baroda Recruitment की चयन प्रक्रिया-

बैंकऑफ़बरोदाकिसीभीपात्रअभ्यर्थीकासिलेक्शनकईचरणोंकेपरीक्षणकेबादकरताहैजोइसप्रकारहैं-

  • सबसे पहले प्री लिखित परीक्षा।
  • प्रेलिम्स परीक्षा पास होने पर मुख्य लिखित परीक्षा।
  • लिखित परीक्षा पास होने पर कौशल प्रशिक्षण, जो कंप्यूटर के माध्यम से होगा।
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा कुछ विशेष पदों के लिए साक्षात्कार भी ले सकता है।
  • दस्तावेजों का सत्यापन।
  • अंत में मेडिकल परीक्षण।

कुछ विशेष पदों के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार रहेगी-

  • बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा
  • पर्सनल इंटरव्यू
  • ऑनलाइन टेस्ट
  • साइकोमेट्रिक टेस्ट
  • ग्रुप डिस्कशन
  • इंटरव्यू

कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें, होगी महीने में लाखों की कमाई

Bank Of Baroda Recruitment परीक्षा पैटर्न-

परीक्षापैटर्नकीपूरीजानकारीनोटिफिकेशनमेंदेदीगईहै।यहपरीक्षाहिंदीऔरअंग्रेजीदोनोंमाध्यममेंकराईजातीहै।कोईभीअभ्यर्थीजोपरीक्षामेंपासहोनाचाहताहैउसेकमसेकम 40% अंकलानेहोंगे,हालांकिआरक्षितश्रेणियांकेलिएयहअंक 35% है।Bank Of Baroda Recruitment मेंअलग-अलगविषयोंसेपूछेजानेवालेप्रश्नोंकीसंख्यानीचेदीगई-

  • Reasoning से 25 प्रश्न
  • Enhlish के 25 प्रश्न
  • गणित या Quantitive Apptitude के 25 प्रश्न
  • प्रोफेशनल नॉलेज के 75 प्रश्न

इनसभीविषयोंमेंसेकेवलप्रोफेशनलनॉलेजके 75 प्रश्नोंकेलिए 150 अंकनिर्धारितकिएगएहैं,जबकिअन्यतीनकेलिए 25-25 अंकदिएजाएंगे।इनसभी 150 प्रश्नोंकोहलकरनेकेलिएअभ्यर्थीको 150 मिनटकाहीसमयदियाजाएगा।

Bank Of Baroda Recruitment के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आप होम पेज पर बिल्कुल नीचे की तरफ AboutUs का एक Section दिखाई देगा।
  • इस Section में आपके Career नाम से दिए गए लिंक पर CLICK करना होगा।
  • अब अगले पेज परCurrent Opportunitiesके नीचे दिए गए KnowMore पर CLICKकरें।
  • CLICKकरते ही आपकी स्क्रीन पर Bank Of Baroda Recruitment से संबंधित सारे पदों की जानकारी आ जाएगी।
  • आप जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसे पर CLICKकर दें।
  • अगले पेज पर आपको अप्लाई ऑनलाइन पर CLICKकरना होगा।इसकेअलावाआपयहांसेPDFभीडाउनलोडकरसकतेहैं।
  • अब आपको अपना डिपार्टमेंट सेलेक्ट करके Proceed पर CLICKकरना है और आवेदन फार्म को भरकर सबमिट कर देना है।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon