Bihar Govt Schemes for Youth 2025: बिहार राज्य सरकार के द्वारा अपने राज्य के युवाओं के उत्थान के लिए नई नई योजना का संचालन दिन प्रतिदिन किया जाता रहता है। जिसके अंतर्गत युवाओं को कभी रोजगार स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता की जाती है, तो कभी छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जाता है।
यदि आप बिहार राज्य के मूल निवासी है और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई युवाओं के लिए योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप हमारे इस Bihar Govt Schemes for Youth 2025 आर्टिकल की मदद से जानकारी ले सकते हैं, जिसमें हमने आपको संपूर्ण जानकारी दी है। सभी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक आवश्यक पढ़ना है।

Bihar Govt Schemes for Youth 2025
बिहार सरकार के द्वारा अपने राज्य के युवाओं को उच्च शिक्षा से लेकर रोजगार स्थापित करने के लिए नई नई योजनाओं का संचालन किया जाता है। जिसका लाभ उठा कर राज्य के युवा अपना कोई बिजनेस शुरू कर सकते हैं या अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
अब हम आपको बिहार राज्य के द्वारा युवाओं के लिए शुरू की गई योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, इसके बारे में आपको नीचे जानकारी मिल जाएगी-
बिहार उद्यमी योजना
बिहार सरकार के द्वारा बिहार उद्यमी योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवाओं को अपना खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। जिसमें से सरकार के द्वारा ₹500000 की सब्सिडी भी दी जाती है।
यदि आप इस योजना का लाभ लेते हैं, तो आपको केवल इसमें ₹500000 के राशि पर ही बहुत कम ब्याज देना होता है। बिहार उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए आपको उद्योग विभाग बिहार सरकार की ऑफिशल वेबसाइट से आवेदन करना होता है।
बिहार निशुल्क लैपटॉप योजना
बिहार राज्य सरकार के द्वारा अपने राज्य के 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ₹25000 की राशि या फ्री में लैपटॉप दिया जाता है। इस योजना का लाभ केवल उन्हें छात्रों को मिलता है, जो 12वीं कक्षा में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करते हैं।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
बिहार सरकार के द्वारा अपने राज्य के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जाता है। जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर छात्र चार लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड केवल उन्हीं छात्रों को दिया जाता है, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की है। इसमें छात्रों को बहुत कम ब्याज दरों पर 4 लाख रुपए का लोन दिया जाता है। इस लोन को चुकाने के लिए छात्रों को उनकी शिक्षा पूरी होने तक का समय दिया जाता है।
बिहार कौशल विकास मिशन योजना
बिहार सरकार के द्वारा बिहार कौशल विकास में किसान योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना
बिहार राज्य सरकार के द्वारा अपने राज्य के बेरोजगारी युवाओं के लिए मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं को ₹1000 से लेकर ₹2000 तक का भत्ता हर महीने दिया जाता है।
इस योजना का लाभ लेने वाले ने कम से कम 12वीं की परीक्षा पास की होनी चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
बिहार आईटीआई छात्रवृत्ति योजना
बिहार सरकार के द्वारा अपने राज्य में आईटीआई करने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें छात्रों को कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ उन्हें हर महीने ₹8000 से लेकर ₹9000 की राशि भी दी जाती है। बिहार आईटीआई छात्रवृत्ति योजना को चलाने का सरकार का मुख्य उद्देश्य तकनीकी क्षेत्र के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करना है।
बिहार ग्रामीण युवा स्वरोजगार योजना
बिहार राज्य सरकार के द्वारा अपने राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बिहार ग्रामीण युवा स्वरोजगार योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत मुद्रा लोन या पशुपालन करने के लिए लोन दिया जाता है।
मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना
बिहार सरकार के द्वारा अपने राज्य के बालक या बालिकाओं को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री बालक या बालिका प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं को आगे पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बालिकाओं को अधिक आर्थिक सहायता दी जाती है। जिससे राज्य की बालिकाएं अपनी उच्च शिक्षा को बिना किसी आर्थिक संकट के पूरा कर सके।
बिहार मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास योजना
बिहार सरकार के द्वारा अपने राज्य में रहने वाले अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति को छात्रावास देने के लिए बिहार मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति या अनुसूचित जाति छात्रावास योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत एससी और एसटी के छात्रों को फ्री में छात्रावास दिया जाता है।
Bihar Govt Schemes for Youth 2025 के लाभ और विशेषताएं
बिहार सरकार के द्वारा अपने राज्य के युवाओं के लिए शिक्षा से लेकर रोजगार या फिर व्यवसाय स्थापित करने के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन सरकार के द्वारा वर्तमान समय में किया जा रहा है। जिनका लाभ सभी वर्गों के युवाओं को मिल रहा है।