Get Instant Loan Without CIBIL Score 2024: अब खराब सिबिल पर लें तुरंत लोन, यहां जानें पूरी जानकारी

Get Instant Loan Without CIBIL Score: फाइनेंस की दुनिया में सिबिल स्कोर (क्रेडिट स्कोर) एक बहुत बड़ा मानक है। जो यह तय करता है कि आपको लोन मिलेगा या नहीं या फिर लोन पर लगने वाला ब्याज दर क्या होगा? कोई भी बैंक या संस्था लोन देते समय सिबिल स्कोर को जरूर देखती है। यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आपको एक अच्छा लोन बहुत ही शीघ्र मिलेगा लेकिन खराब और बिना सिबिल स्कोर वाले व्यक्तियों को ऋण लेने में दिक्कत होती है। अगर आप बिना सिबिल स्कोर के भी लोन लेना चाहते हैं, तो तो आज इस आर्टिकल में लोन लेने की पूरी प्रक्रिया और ऐसे लोन पर लगने वाले ब्याज दर के बारे में चर्चा करेंगे।

Table of Contents

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

सिबिल स्कोर क्या है और यह कैसे तय होता है?

सिबिल स्कोर किसी भी व्यक्ति के पिछले वित्तीय लेन-देनों तथा बैंक के साथ उसके ट्रैक रिकॉर्ड का एक रिजल्ट होता है। यदि आपकी क्रेडिट रिपोर्ट अच्छी रही है और अपने पिछले वित्तीय लेन- देनों में कोई गड़बड़ नहीं की है, तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा। इसके विपरीत स्थिति में सिविल स्कोर खराब हो जाता है। आमतौर पर 700 या 750 से ऊपर का सिविल स्कोर अच्छा माना जाता है। जबकि इससे नीचे का खराब।

Get Instant Loan Without CIBIL Score

कोई भी व्यक्ति संस्था लोन देने से पहले आपकी पुरानी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करती है और इसी आधार पर आपके लोन के आवेदन को स्वीकार या स्वीकार किया जाता है। लेकिन कुछ ऋण दाता ऐसे भी हैं जो सिविल स्कोर को न देखकर अन्य पात्रता मानदंडों को देखते हैं। यह संस्था आसानी से बिना सिविल स्कोर के भी लोन की सुविधा प्रदान करते हैं।

Get Instant Loan Without CIBIL Score: Overview

आर्टिकल का नाम Get Instant Loan Without CIBIL Score
वर्ष2024
उद्देश्यकम सिबिल स्कोर या बिना सिबिल स्कोर वाले व्योक्तियों को लोन उपलब्ध कराना।  
लाभार्थीसभी नागरिक
सिबल स्कोर चेक करने का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.cibil.com/

आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आई का कोई प्रमाण
  5. पासपोर्ट साइज फोटो या सेल्फी फोटो
  6. बैंक स्टेटमेंट
  7. मोबाइल नंबर

How to  Get Instant Loan Without CIBIL Score?

यदि आपका सिविल स्कोर बहुत कम है या जीरो है तो आप इन तरीकों को अपना कर लोन के लिए आवेदन करें-

  • ऋण दाताओं की खोज करें- सबसे पहले तो ऐसे ऋणदाताओं की खोज करें जो बिना सिबिल स्कोर या कम सिविल स्कोर पर व्यक्तियों को लोन की सुविधा देते हैं। यह संस्थाएं व्यक्ति के रोजगार और अन्य पात्रताओं पर ज्यादा ध्यान देती है, सिविल स्कोर पर नहीं। जैसे Finnable, Tata capital, Insta money आदि।
  • छोटे लोन के लिए आवेदन करें- बिना सिबिल स्कोर के बड़ा लोन मिलना बहुत ही मुश्किल है। इसीलिए छोटा लोन का विकल्प चुने, अर्थात आपको 1000 रुपए से लेकर 60000 रुपए के बीच में लोन राशि के लिए आवेदन करना चाहिए। इस स्थिति में ऋण दाता को लोन रीपेमेंट कि आपकी क्षमता पर विश्वास बना रहेगा।
  • गारंटर की भूमिका- यदि आप बिना सिबिल स्कोर के लोन लेने के लिए आवेदन करते हैं, तो प्रयास करें की कोई आपके लोन की गारंटी दे सके। अर्थात आपको एक गारंटर की जरूरत पड़ेगी। लेकिन यहां यह ध्यान रखना जरूरी है कि आपके गारंटर का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। इससे ऋणदाता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और वह आपको तत्काल लोन की सुविधा प्रदान करेगा।
  • अपनी आय के प्रमाण को दिखाएं- कोई भी ऋणदाता आपके लोन के रीपेमेंट की क्षमता का आकलन आपकी मंथली इनकम से ज्यादा लगाएगा। इसीलिए आवेदन करते वक्त आय का कोई भी प्रमाण जरूर उपयोग करें, जो आपकी वित्तीय स्थिरता को प्रदर्शित करेगा और लोन मिलने में आपको आसानी होगी।
  • सुरक्षित लोन के लिए आवेदन करें- लोन सुरक्षित तथा असुरक्षित दो तरह के होते हैं। सुरक्षित लोन वह होते हैं जिनके लिए आवेदक को कोई गारंटी या कोलेटरल देनी पड़ती है, जैसे- अपनी कोई संपत्ति, सोना, कार, बाइक, आदि को गिरवी रखना पड़ता है। बिना सिविल स्कोर के लोन लेने के लिए आप इसी तरह के लोन का विकल्प चुने यह रेड डाटा से आपके विश्वास को बनाए रखेगा।
  • अपनी क्रेडिट रिपोर्ट पर NA या NH प्राप्त करें- NH का अर्थ होता है कोई इतिहास नहीं है और NA का अर्थ होता है कोई इतिहास उपलब्ध नहीं है। यह व्यक्ति की पुरानी क्रेडिट गतिविधियों की अनुपस्थिति को प्रदर्शित करता है। ऐसे में ऋण दाता आपकी क्रेडिट रिपोर्ट देखकर विचार-विमर्श करते हैं और अधिकांश मामलों में ऋण प्रदान कर दिया जाता है। हालांकि इसकी ब्याज दर उच्च हो सकती है।   

How To Apply to Get Instant Loan Without CIBIL Score?

1. बिना सिबिल स्कोर के तत्काल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको कुछ ऋणदाता कम्पनियों या संस्थाओं को चुनना होगा। जैसे Finnable, Tata capital, Insta money आदि।

2. अब इनमें से किसी की भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर आप उनके मोबाइल ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. यहां आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. रजिस्ट्रेशन के बाद Loan पर CLICK करके आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी।

5. अपनी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें।

6. इसके बाद Apply For Loan या सबमिट पर CLICK कर दें

7. इस तरह आप बिना सिबिल स्कोर के भी लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Money View App Loan

Instamoney Personal Loan App

Bharat Loan 101% Instant Loan

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon