Instamoney Personal Loan App 2024: कैसा होगा यदि आप एक छोटे पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें और 10 मिनट से लेकर 2 घंटे के भीतर आपके बैंक खाते में पर्सनल लोन की पूरी राशि आ जाए। हम बात कर रहे हैं Instamoney Personal Loan App की, जो अपने यूजर्स और ग्राहकों के लिए 13% की शुरुआती ब्याज दर के साथ बिना किसी झंझट के 2 घंटे के भीतर 50000 रूपए तक का लोन प्रदान करता है। अगर आपको ऐसे ही तत्काल लोन की आवश्यकता है तो इसकी आवेदन प्रक्रिया को जानने और पात्रता मापदंडों को समझने के लिए पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
Instamoney Personal Loan App 2024
Instamoney एक मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसे इनॉफिन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाता है। यह RBI द्वारा पंजीकृत एक NBFC- P2P कंपनी है। Instamoney Loan App ऐसे लोगों को ऋण सहायता उपलब्ध कराती है जिनको पारंपरिक बैंकों तथा अन्य वित्तीय संस्थानों से आसानी से लोन नहीं मिल पाता।
Instamoney Loan App के तहत व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार 5000 रूपए से लेकर 50000 रूपए तक की ऋण राशि तत्काल प्राप्त कर सकता है। Instamoney द्वारा प्रदान किए गए लोन पर 13% से 36% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज लिया जाता है। इस ऋण को लोन प्राप्तकर्ता 1 माह से लेकर 6 माह के भीतर चुका सकता है।
Instamoney Personal Loan App: Overview
आर्टिकल का नाम | Instamoney Loan App |
ऋण दाता | Instamoney |
वर्ष | 2024 |
योजना का उद्देश्य | व्यक्तियों को मोबाइल ऐप के माध्यम से तत्काल लोन की सुविधा प्रदान करना। |
लाभार्थी | भारत के सभी नागरिक |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.instamoney.app/ |
Instamoney Loan App के लाभ तथा विशेषताएं
- आवेदक 50000 रूपए तक का त्वरित ऋण प्राप्त कर सकता है।
- आप घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सफल आवेदक के 2 घंटे के भीतर ही आपके बैंक खाते में राशि भेज दी जाती है।
- इस ऋण को चुकाने के लिए लोन प्राप्तकर्ता को 6 महीने तक का समय मिलता है।
- इंस्टा मनी अपने ग्राहकों से 0% से लेकर 5% के बीच में प्रोसेसिंग शुल्क ले सकता है। जो व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगा।
- यह पूरी प्रक्रिया कागज सहित तथा डिजिटल है।
- ब्याज दर के अलावा अन्य शुल्क को मिलाकर इसका कुल APR 24% से लेकर 48% तक हो जाता है।
Instamoney से लोन के लिए पात्रता
- आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक या फिर वेतनभोगी हो या स्व-नियोजित हो।
- यदि आवेदक नौकरी कर रहा हो तो उसे कम से कम 3 महीने का अनुभव होना चाहिए।
- मासिक आय 12000 रूपए या इससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर 650 या इससे अधिक होना चाहिए।
- पिछला कोई लोन बकाया ना रहा हो।
आवश्यक दस्तावेज
- कोई एक पहचान पत्र, जैसे- आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- वेतन भोगियों के लिए 3 महीने की वेतन की पर्ची
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- निवास प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो या सेल्फी फोटो
Instamoney Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके मोबाइल फोन में Instamoney Loan App इंस्टॉल है या नहीं यदि नहीं है तो –
- गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Instamoney मोबाइल ऐप को सर्च करके उसे डाउनलोड कर ले।
- डाउनलोड हो जाने के पश्चात आपको तीन चरणों में अपनी आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना है।
- सबसे पहले SIGN UP करके अपनी प्रोफाइल सेटअप करनी होगी।
- प्रोफाइल सेटअप करने के लिए ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, तथा कुछ पर्सनल जानकारी को दर्ज करें।
- जब आपकी प्रोफाइल पूरी तरीके से सेट हो जाए उसके बाद मुख्य डैशबोर्ड पर जाकर लोन के लिए CLICK करें।
- अगले पेज पर आपको अपना पैन नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद एक आवेदन फॉर्म मिलेगा जहां पर अपनी कुछ पर्सनल डिटेल को दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करने के पश्चात उसे Save कर दें और अपना बैंक अकाउंट सत्यापित करें।
- इसी चरण में आपको सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है और e-KYC प्रक्रिया को पूरा करना है।
- अंत में Apply For Loan या सबमिट पर CLICK कर देंv
- सफलतापूर्वक आवेदन के पश्चात आपके दस्तावेजों का सत्यापन कर 2 घंटे के भीतर लोन की पूरी राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
Instamoney ऐप द्वारा लिए जाने वाले अन्य शुल्क तथा ब्याज दरें –
वैसे तो इंस्टा मनी अपने ग्राहकों के लिए 13% से लेकर 36 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज दर लगाता है। लेकिन इसके साथ ही कुछ अन्य चार्ज भी लोन प्राप्तकर्ता को देने पढ़ सकते हैं। जैसे प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में इंस्टा मनी आपके द्वारा लिए गए कुल लोन राशि का 1% से लेकर 4% तक चार्ज कर सकता है। कुछ इसी तरह फॉरक्लोजर चार्ज भी लिया जा सकता है। कुल मिलाकर यदि देखा जाए तो Instamoney अंतिम रूप से 24% की शुरुआती ब्याज दर पर लोन ऑफर करता है।