Jee Mains Cut Off 2025 : जेईई मेंस परीक्षा की कट ऑफ तुरंत देखें, तभी मिलेगा जेईई एडवांस का मौका

Jee Mains Cut Off 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा जेईई मेंस की परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है, जो की जनवरी एवं अप्रैल महीने के अंतर्गत होती है। जनवरी महीने की परीक्षा के पश्चात अप्रैल महीने की परीक्षा भी सफलतापूर्वक कराई जा चुकी है। इसके बाद जेईई मेंस 2025 से संबंधित कट आफ की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। जिसके आधार पर अभ्यार्थियों को जेईई के दूसरे चरण जेईई एडवांस्ड के लिए चयनित किया जाएगा। 

इसी के साथ कट ऑफ क्लियर करने वाले अभ्यार्थियों को जेईई मेंस के द्वारा NIT, ट्रिपल आईटी एवं अन्य बहुत से कॉलेज में प्रवेश मिलेगा। इसीलिए जेईई मेंस से संबंधित कट की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। इस लेख में हम आपको जेईई मैंस कट ऑफ 2025 के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं, जिसके द्वारा आप जेईई मैंस से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Jee Mains Cut off 2025

Jee Mains Cut off 2025

पिछले विगत वर्षों से जेईई मेंस से संबंधित अनारक्षित वर्ग के लिए कट ऑफ लगभग 90 परसेंटाइल से ऊपर रही है। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें की जेईई मेंस के अंतर्गत कट ऑफ परसेंटाइल के आधार पर जारी की जाती है, जिसके अनुसार अभ्यार्थी को यह सूचित किया जाता है कि वह परीक्षा में शामिल कितने परसेंटेज अभ्यार्थियों से आगे हैं और उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है। इसी के साथ यदि एसटी कैटेगरी की बात करें तो उनके लिए कट ऑफ 60 परसेंटाइल से कम की रही है।

हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा जल्द ही जेईई मैंस अप्रैल का रिजल्ट भी जारी किया जाने वाला है, जिसके आधार पर अभ्यार्थियों को फाइनल परसेंटाइल की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। दरअसल अभ्यार्थियों ने दोनों परीक्षाओं के अंतर्गत जिस भी परीक्षा में अधिकतम परसेंटाइल प्राप्त की है, एनटीए के द्वारा उसको ही चुना जाएगा। जो कि अभ्यार्थी की फाइनल परसेंटाइल होगी।

Jee Mains Cut off 2025 Prediction 

जेईई मैंस कट ऑफ 2025 से संबंधित जानकारी नीचे सारणी में दी गई है, जिसमें सभी वर्गों को शामिल किया गया है। जिसके अनुसार कट ऑफ की जानकारी प्रस्तुत की गई है – 

CategoryJee Mains Cut off 2025
General93.1023262
EWS80.3830119
OBC NCL79.4313582
SC61.1526933
ST47.9026465
Persons With Disability0.0079349

Jee Mains Cut off 2025 जेईई एडवांस 

जेईई मैंस की कट ऑफ क्लियर करने वाली अभ्यार्थियों को ही आईआईटी के अंतर्गत प्रवेश हेतु कराई जाने वाली परीक्षा जेईई एडवांस को देने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसीलिए जेईई मैंस की कट ऑफ को क्लियर करना बहुत ही आवश्यक है। इसी के साथ आपको बता दें कि जो भी अभ्यार्थी उपर्युक्त कट ऑफ को पास करते हैं, तो उनके लिए जेईई एडवांस की तैयारी करना बहुत ही आवश्यक हो जाता है। क्योंकि वह जेईई एडवांस देने के लिए पात्र अभ्यार्थियों की लिस्ट में चयनित हो जाएंगे।

Jee Mains Cut off 2025 से प्रवेश 

जेईई मैंस के माध्यम से बहुत से राज्य एवं केंद्र स्तरीय विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जाता है। इसीलिए इन कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए जेईई मैंस की कट ऑफ को पास करना बहुत ही आवश्यक है। जिसके आधार पर अभ्यार्थियों को NIT, IIT जैसे कॉलेजों में भी प्रवेश प्राप्त होता है। इसीलिए जेईई मेंस की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों के लिए जेईई मैंस की कट ऑफ की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। हालांकि अभी तक एनटीए के द्वारा कट ऑफ को सूचित नहीं किया गया है, क्योंकि अप्रैल 2025 जेईई मैंस रिजल्ट के बाद ही कट ऑफ को जारी किया जाएगा।

MP Board 10th 12th Result 2025

Jee Mains Cut 0ff 2025 विगत वर्षों के आंकड़े

जेईई मैंस कट ऑफ 2025 के आंकड़ों को विगत वर्षों के आधार पर बताया गया है। जिसके आधार पर अभ्यर्थियों को जी एडवांस के लिए चयनित किया जाएगा। इसी के साथ अभ्यार्थी जेईई मैंस में अंकों को प्राप्त करेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Disclaimer – यह जानकारी इंटरनेट व आधिकारिक वेबसाइट आदि श्रोतों से ली जाती है, यह पूर्णतः सही व सटीक होती है, लेकिन फिर भी गलती की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है, कृपया योजना या जॉब के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य विजिट करें। यदि आपके पास इस कंटेंट के संबध में कोई सवाल है, तो आप हमें पर ईमेल करें।

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon