Low CIBIL Score 500-600 Personal Loan : कम सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा 50 हजार का लोन, यहाँ देखें पूरी जानकारी

Low CIBIL Score 500-600 Personal Loan : यह बहुत मुश्किल होता है की 500 से 600 के बीच के CIBIL Score वाले लोगों को किसी बैंक या वित्तीय संस्था से आसानी से लोन मिल जाए। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इस श्रेणी के सिबिल स्कोर वाले व्यक्तियों के लिए कोई लोन उपलब्ध नहीं कराता। ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो अपनी मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से उपयोगकर्ताओं को छोटे और किफायती लोन बहुत ही आसान ब्याज दरों पर तत्काल उपलब्ध कराती हैं।

Low CIBIL Score 500-600 Personal Loan

यदि आपका भी सिबिल स्कोर इसी बीच का है और आप तत्काल लोन लेना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। यहां 500 से 600 सिबिल स्कोर धारकों के लिए बेहतर और आसान लोन के विकल्पों पर चर्चा करेंगे। अगर आपका सिबिल स्कोर कम है फिर भी आपको लोन मिल सकता है और कैसे मिलेगा यह जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Low CIBIL Score 500-600 Personal Loan 2024

अगर आप किसी बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन तो आपके CIBIL Score के आधार पर बैंक आपके लोन के आवेदन को स्वीकार या स्वीकार करते हैं। अगर CIBIL Score 700 से ऊपर है तो लोन लेने में दिक्कत नहीं होगी। लेकिन 700 से नीचे CIBIL Score धारकों के लिए पर्सनल लोन लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। क्योंकि पर्सनल लोन आमतौर पर असुरक्षित लोन होते हैं इसीलिए ऋणदाता सिबिल स्कोर को वरीयता देते हैं।

बहुत सी NBFC कंपनियां है जो काफी कम CIBIL Score पर व्यक्तियों को छोटे पर्सनल लोन की सुविधा देती हैं। यदि कोई Low CIBIL Score 500-600 वाला व्यक्ति पर्सनल लोन के लिए आवेदन करता है तो उसे 50000 से 60000 रूपए तक का लोन दे दिया जाता है। कंपनियां यह देखती हैं कि आवेदनकर्ता पर पहले से कोई लोन चल रहा है या नहीं? या फिर उसने पहले से कोई लोन लिया है या नहीं? यदि आप पहली बार लोन ले रहे हैं और पहले से कोई लोन बकाया नहीं है तो आपको आसानी से लोन मिल जाएगा।

Low CIBIL Score 500-600 Personal Loan Overview

आर्टिकल का नाम Low CIBIL Score 500-600 Personal Loan
वर्ष2024
लोन का उद्देश्य500-600 के बीच CIBIL स्कोर वाले व्यक्तियों को लोन की सुविधा प्रदान करना।
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटNA
हेल्पलाइन नंबरNA

Low CIBIL Score 500-600 पर्सनल लोन के फायदे तथा नुकसान

  1. ऐसे लोन के लिए आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  2. यह लोन तत्काल तथा कम अवधि के लिए मंजूर किए जाते हैं।
  3. अक्सर कम सिविल स्कोर वाले लोन पर उच्च ब्याज दरें लागू होती हैं।
  4. यदि आप 100000 रूपए के पर्सनल लोन के लिए आवेदन करेंगे तो ऋणदाता केवल 50000 से 60000 रूपए का ही लोन मंजूर कर सकता है। 
  5. आमतौर पर 500 से 600 सिबिल स्कोर धारकों के लिए बहुत छोटे लोन मंजूर किए जाते हैं।
  6. पर्सनल लोन के लिए पुनर्भुगतान की अवधि भी अधिक लचीली नहीं रहती है। सामान्यत 6 से 7 महीने में इसका रीपेमेंट करना पड़ता है।
  7. कम सिबिल स्कोर वाले आवेदक के लिए ऋणदाता की शर्तें थोड़ी सख्त रहती हैं।
  8. ऐसी संभावना है कि आपको लोन लेने के लिए किसी गारंटर की आवश्यकता पड़े।

IPPB से घर बैठे मिलेगा पर्सनल लोन, बिज़नस व होम लोन, ऐसे करें आवेदन

Low CIBIL Score 500-600 पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक हो।
  • आवेदक के पास नियमित आय का साधन होना चाहिए।
  • न्यूनतम मासिक आय 15000 रुपए होनी चाहिए।
  • आवेदक पर पिछला कोई लोन बकाया न हो।
  • यदि आवेदक अपने पहले लोन के लिए आवेदन कर रहा है तो लोन प्राप्ति में आसानी होगी।
  • आवेदक के पास अपनी आय का प्रमाण होना जरूरी है।

आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. रोजगार का कोई प्रमाण पत्र
  6. वेतन भोगी के मामले में सैलरी स्लिप
  7. मोबाइल नंबर
  8. पासपोर्ट साइज फोटो या सेल्फीफोटो

डेरी फार्मिंग बिजनेस के लिए मिलेगा 40 लाख रूपए तक का लोन, ऐसे करे अप्लाई

Low CIBIL Score 500-600 Personal Loan के लिए आवेदन कैसे करें?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दी गई मोबाइल एप्लीकेशन में से किसी एक को चुनकर उसे अपने फोन में डाउनलोड करना है।
  • जब मोबाइल App इंस्टॉल हो जाएगी तब आपको एक अकाउंट बनाना होगा।
  • अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना पैन नंबर दर्ज करके रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद LOAN के विकल्प पर CLICK करके आगे बढ़े।
  • आगे आपसे आपकी कुछ व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी जैसे आपका नाम, आधार नंबर, जन्मतिथि आदि।
  • सभी जानकारी को दर्ज करके Next पर CLICK कर दें।
  • अब आपको E-KYC की प्रक्रिया पूरी करने के लिए मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करके E-KYCको कंप्लीट करें।
  • अब आपकी प्रोफाइल के हिसाब से कुछ लोन ऑफर आ जाएंगे।
  • इनमें से अपने लिए उचित लोन के विकल्प को चुनकर आगे बढ़े।
  • अंत में सबमिट या Apply for Loan पर CLICKकर दें।
  • आवेदन के सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने के बाद आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा तथा कुछ ही घंटे में लोन की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

Low CIBIL Score 500-600 पर्सनल लोन के लिए मोबाइल Apps

  • पेटीएम पोस्टपेड लोन
  • Money View
  • क्रेडिट मंत्री लोन
  • पेटीएम लोन App
  • फोनपे लोन
  • KreditBee पर्सनल लोन App
  • जिओ लोन
  • Bajaj Finserv
  • ट्रू बैलेंस लोन App
  • नवी लोन App
  • Dhani App
  • फ्लेक्स पे लोन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon