Mughal garden Online Ticket Booking: मुगल गार्डन के लिए कहां से और कैसे मिलेगा टिकट, जाने पूरी डिटेल

Mughal garden Online Ticket Booking

Mughal garden Online Ticket Booking : राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन जिसे अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाता है, वह आम जनता के लिए खुला है, मुगल गार्डन 15 एकड़ मे फैला हुआ है और यह गार्डन 4 हिस्सो मे बंटा हुआ है और इन चारो की अपनी खासियत है, मुगल गार्डन का डिजाइन राष्ट्रपति भवन के चीफ आर्किटेक्ट एडविन लुटीयंस ने बनाया था, मुगल गार्डन हर समय फूलो से महकता रहता है, यहां 100 से ज्यादा तरह के गुलाब है।

Table of Contents

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

मुगल गार्डन कहां स्थित है?

मुगल गार्डन नई दिल्ली मे स्थित राष्ट्रपति भवन के मैदान के भीतर स्थित है, यह गार्डन शहर के लोकप्रिय पर्यटक स्थलो मे से एक है, अपने खूबसूरत हरे-भरे पौधो के लिए मशहूर इस उधान का नाम अब अमृत उधान कर दिया गया है। 

मुगल गार्डन को साल 2024 मे आम जनता के लिए कब खोला गया था?

मुगल गार्डन जिसे अब अमृत उधान के नाम से जाना जाता है, जो आम जनता के लिए हर साल लगभग 1 महीने तक खोला जाता है, साल 2024 मे इस गार्डन को 2 फरवरी 2024 से लेकर 31 मार्च 2024 तक खोला गया था। 

नोएडा वाटर पार्क ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें?

मुगल गार्डन के लिए बूकिंग कैसे करें? (Mughal garden Online Ticket Booking)

जैसा की हमने आपको बताया इस उधान को साल मे 1 बार ई महीने तक खोला जाता है यदि आप इसे देखना या इसमे घूमना चाहते है तो अब आपको साल 2025 मे देखना होगा क्योंकि साल 2024 मे इसे खोल कर वापस बंद कर दिया गया है, मुगल गार्डन देखने के लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके अपने लिए बूकिंग कर सकते है। 

1. सबसे पहले आपको इस https://rashtrapatisachivalaya.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। 

2. इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज़ पर बुकिंग फॉर उद्यान उत्सव का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। 

3. इसके बाद आप किस तारीख को अमृत उधान घूमना चाहते है उसका समय स्लॉट भरना है। 

4. सारी जानकारी भरने के बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना है। 

5. फिर आपके सामने एक दूसरा पेज़ खुल जाएगा, जिसमे आपको विजिटर्स के नाम और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी दर्ज करनी है। 

6. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करके आपको कैप्चा कोड भरना है। 

7. इसके बाद आपको सबमिट के बटनपर क्लिक कर देना है इस तरह आपका अमृत उधान का रिजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपको फोन पर कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा। 

फ्री मे अयोध्या राम मंदिर दर्शन और आरती बुकिंग घर बैठे ऑनलाइन यहां से करें !

मुगल गार्डन मे 1 बूकिंग से कितनी हो सकती है एंट्री 

आपको बता दे की आप एक मोबाइल नंबर से एक ही बूकिंग कर सकते है और एक बूकिंग से ज्यादा से ज्यादा 30 लोगो की एंट्री हो सकती है, अमृत उधान की ऑनलाइन बूकिंग के लिए कोई पैसे नहीं लगेंगे और एंट्री भी बिल्कुल नि:शुल्क होगी, आप चाहे तो वही जाकर भी टिकट बूक करवा सकते है। 

अमृत उधान मे एंट्री नॉर्थ एवेन्यू रोड पर गेट नंबर 35 से होगी एंट्री के समय आपको एक आईडी प्रूफ जैसे -आधार कार्ड आदि भी कैरी करना होगा।  

जाने क्या है खास वृंदावन के प्रेम मंदिर मे, क्या है इसकी एंट्री फीस 

मुगल गार्डन मे क्या-क्या खास है?

1. 200 वर्ष से भी पुराना शीशम का पेड़ 

2. हर्बल गार्डन 

3. बोनसाई गार्डन 

4. म्यूजिकल फाउंटेन 

5. गुलाब की 120 से ज्यादा वैरायटी 

6. फूड कोर्ट 

7. सर्कुलर गार्डन 

8. लॉन्ग गार्डन 

मुगल गार्डन मे ज़्यादातर क्या देखने को मिलता है?

इस बगीचे का नाम पहले मुगल गार्डन था, जिसे बीते कुछ सालो मे बदलकर अमृत उधान कर दिया गया, इस उधान मे दुनियाभर के रंग-बिरंगे फूलो की छटा देखने को मिलती है। यहां के 120 तरह के गुलाब, 10 हज़ार से ज्यादा ट्यूलिप और 5 हज़ार मौसमी फूलो की प्रजातीय है जो पर्यटको का मनमोह लेती है।

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल मे हमने आपको मुगल गार्डन जिसे अब अमृत उधान के नाम से जाना जाता है जिसके बारे मे जानकारी प्रदान की है, इसी के साथ हमने आपको यह भी बताया है की मुगल गार्डन मे एंट्री के लिए आपको किस तरह से ऑनलाइन टिकट बूक करना है और एक टिकट से कितने लोगो की एंट्री की जा सकती है, उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आगे शेयर करना न भूले धन्यवाद।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon