Prem Mandir Online Ticket Booking 2024 जाने क्या है खास वृंदावन के प्रेम मंदिर मे, क्या है इसकी एंट्री फीस 

Prem Mandir Online Ticket Booking 2024: प्रेम मंदिर वृंदावन मे स्थित एक हिन्दू मंदिर है, यह मंदिर विशाल परिशर मे स्थित है, यह मंदिर भगवान कृष्ण और राधा देवी को समर्पित है यह मंदिर भगवान कृष्ण के जीवन की सम्पूर्ण कहानी को दर्शाता है, इस मंदिर के विभिन्न सेक्टरों मे अलग-अलग मूर्तियाँ स्थापित है, यह मंदिर हरे-भरे पोधों से घिरा हुआ है, इस मंदिर को देखने के लिए भारत के लोग तो आते ही है लेकिन इनके अलावा विदेशो के भी बहुत से लोग इसे देखने के लिए आते है यह मंदिर सुबह और शाम के समय मे काफी शानदार दिखता है शाम के समय मे वृंदावन मे स्थित इस प्रेम मंदिर मे लाइट शो का आनंद लिया जाता है जो देखने मे काफी खुशनुमा लगता है। 

Prem Mandir Online Ticket Booking

आज के इस आर्टिकल मे हम आपको इस प्रसिद्ध प्रेम मंदिर के बारे मे विस्तार से जानकारी देने वाले है की आप इस मंदिर को देखने के लिए किस तरह जा सकते है वहां जाने के बाद इसे देखने के लिए कितने रुपए का टिकट लगता है, इसमे आरती का समय क्या है, लाइट शो का समय क्या है इन सभी के बारे मे आपको विस्तार से जानकारी मिलने वाली है इसलिए इस आर्टिकल मे अंत तक बने रहे। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

प्रेम मंदिर वृंदावन का इतिहास 

यह मंदिर भगवान कृष्ण की जीवन कहानी को दर्शाता है, वृंदावन मे भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था और स्थान ही उनके लिए सबसे पवित्र स्थान है। इस मंदिर का निर्माण श्री कृपालु जी महाराज ने करवाया था, इस मंदिर को बनने मे पूरे 12 साल और 150 करोड़ रुपए लगे, मंदिर भव्य रूप से जन्माष्टमी और राधाष्टमी त्योहारों को बड़े उत्साह के साथ मनाता है। यह मंदिर  इटैलियन संगमरमर से बना है, जिसमें शानदार वास्तुकला, लेजर लाइट्स, वॉटर शो और देखने के लिए बहुत कुछ है। इस मंदिर की सबसे अच्छी बात यह है की इसमे प्रवेश नि:शुल्क है। 

प्रेम मंदिर के खुलने और बंद होने का समय 

गर्मीसर्दी
सुबहसुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तकसुबहसुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
शामशाम 4:30 बजे से रात 8:30 बजे तकशामशाम 4:30 बजे से रात 8:30 बजे तक

प्रेम मंदिर पुजा का समय 

सुबह की पूजा का समय:
पूजासमय
आरती और परिक्रमासुबह 5:30 बजे
भोग और दरवाजा बंदसुबह 6:30 बजे
दर्शन एवं आरतीसुबह 8:30 बजे
कोमलसुबह 11:30 बजे
Shayan Aarti and Door Closeदोपहर 12:00 बजे
शाम की पूजा का समय: 
आरती एवं दर्शनशाम 4.30 बजे
कोमलशाम 5.30 बजे
Shayan Aarti and Door Closeरात 8.30 बजे

प्रेम मंदिर मे लाइट शो का समय 

डिजिटल म्यूजिकल फाउंटेन टाइमिंगशाम 7:30 बजे से 8:00 बजे तक

नोएडा वाटर पार्क ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें?

प्रेम मंदिर प्रवेश शुल्क 

प्रवेश द्वारमुक्त
सामान काउंटरप्रति बैग 10/- रु
फोटोग्राफीअनुमत
पार्किंग शुल्क50/- रु.

प्रेम मंदिर का पता 

यदि आप प्रेम मंदिर देखने जा रहे है तो आपको इसके पूरे पते के बारे मे जानकारी होनी चाहिए, नीचे आप प्रेम मंदिर का पूरा पता देख सकते है। 

प्रेम मंदिर रमन रेती, जिला मथुरा, वृंदावन उत्तर प्रदेश भारत 

प्रेम मंदिर वृंदावन कैसे पहुंचे 

1. हवाई जहाज से 

खेरिया हवाई अड्डा (आगरा) निकटतम हवाई अड्डा है जो वृंदावन से 55 किलोमीटर दूर है। 

2. रेल द्वारा 

मथुरा कैंट एमआरटी, निकटतम रेलवे स्टेशन है जो वृंदावन से 10 किलोमीटर दूर है। 

3. सड़क द्वारा 

मथुरा बस स्टेशन निकटतम बस स्टेशन है जो वृंदावन से 10 किलोमीटर दूर है। 

प्रेम मंदिर ऑनलाइन टिकट बुकिंग | Prem Mandir Online Ticket Booking

आपको हम बता दे की यदि आप वृंदावन मे स्थित प्रेम मंदिर देखने जा रहे है तो उसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई ऑनलाइन टिकट बूकिंग नही करवानी है क्योंकि मंदिर मे प्रवेश बिल्कुल नि:शुल्क है। आप बिना टिकट आसानी से प्रेम मंदिर देख सकते है इसके लिए आपको पेसे देकर कोई टिकट लेने की जरूरत नही है। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon