RPF SI Result 2025: आरपीएफ सब इंस्पेक्टर के 452 पदों का रिजल्ट जारी, यहां से चेक करें अपना नाम

RPF SI Result 2025: दोस्तों यदि आपने आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दी है और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार खत्म होता है क्योंकि आरपीएफ के द्वारा 452 पदों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।

अगर आप भी अपना आरपीएफ सब इंस्पेक्टर का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस RPF SI Result 2025 आर्टिकल की मदद से जानकारी लेने के बाद बहुत आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हम आपको अपने इस आर्टिकल में आरपीएफ रिजल्ट 2025 देखने के साथ-साथ यह भी बताएंगे कि आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की कट ऑफ क्या रही है। इन सभी बातों को जानने के लिए आप इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
RPF SI Result 2025 
RPF SI Result 2025 

RPF SI Result 2025 

भारतीय रेलवे के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के 452 पदों का परिणाम 3 मार्च 2025 को घोषित कर दिया गया है। यदि आप रेलवे सुरक्षा बल के उम्मीदवार है, तो आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन तरीके से रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट से देख सकते हैं। 

रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा सब इंस्पेक्टर के पद पर केवल एक परीक्षा ली जाती है। उसके बाद उसका परिणाम घोषित करने के बाद जिन भी अभ्यर्थियों का नाम परिणाम की सूची में आता है। उन्हें अगले प्रक्रिया में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए भेज दिया जाता है।

How To Link Bank Account With NPCI

RPF SI Result 2025 Overview 

Name of Article RPF SI Result 2025 
Post Nameरेलवे सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर
Number of Vacancy 452
Starting Apply Date15 अप्रैल 2024
Last Date For Apply Online 14 मई 2024
Exam Date 2 दिसंबर, 3 दिसंबर, 9 दिसंबर, 12 दिसंबर, 13 दिसंबर
Answer key 17 दिसंबर 2024
Result Date03 मार्च 2025

RPF SI Result Cut Off 2025 

यदि आपने भी आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की परीक्षा दी है, तो आप इसकी कट ऑफ 100 नंबर या 120 नंबर में से देख सकते हैं, जो कि नीचे दी गई है-

RPF SI Result Cut Off 2025 for Male

रेलवे सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर के पद पर जिन भी पुरुष अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है, उनकी कट ऑफ का विवरण नीचे दिया गया है-

Category Cut off Out of 120Cut off Out of 100
UR91.15264875.96054
OBC88.45264873.71054
EWS 87.27056472.72547
SC82.79402468.99502
ST80.72761267.27301
ExSM64.66292453.88577

RPF SI Result Cut Off 2025 for Female

रेलवे सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर के पद पर जिन भी महिलाओं अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है उनकी कट ऑफ नीचे दी गई है-

Category Cut off Out of 120Cut off Out of 100
UR83.01736869.18114
OBC85.13632870.94694
EWS 85.33681271.11401
SC78.93590465.77992
ST74.9171462.43095

SBI PO Prelims Admit Card 2025

RPF SI Result 2025 Salary 

रेलवे सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर के पद को रेलवे मंत्रालय के द्वारा 4200 ग्रेड पे में रखा गया है। इस तरह से रेलवे के द्वारा सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त होने के बाद उम्मीदवार को हर महीने ₹55000 से लेकर ₹60000 का वेतन दिया जाता है। इसके अलावा भी अन्य वेतन भत्ते भी दिए जाते हैं।

RPF SI Result 2025 Selection Process

रेलवे सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया से गुजरना होता है-

  • Written Exam 
  • Physical Standard Test 
  • Documents Verification 
  • Medical Examination 
  • Final Merit 
  • Joining Letter 

RPF SI Result 2025 Important Documents 

यदि आपने रेलवे सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए परीक्षा दी है और अपना परिणाम देखना चाहते हैं तो आपको ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें बस आप अपने रोल नंबर की सहायता से अपना परिणाम देख सकते हैं।

How to Check RPF SI Result 2025

यदि आपने रेलवे सुरक्षा बल में सब इंस्पेक्टर बनने के लिए परीक्षा दी है और अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं-

  • अपना रिजल्ट देखने के लिए आपको Ministry of Railway की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको CEN NO RPF 02/2024 के लिंक को सर्च करके उस पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाता है। 
  • इस पेज पर आपको रेलवे सुरक्षा बल सब इंस्पेक्टर के पदों की कट ऑफ का पीडीएफ देखने को मिल जाता है। 
  • इस पीडीएफ को आपको डाउनलोड कर लेना होता है। 
  • उसके बाद इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर को डालकर सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • यदि आपने इस परीक्षा को पास किया है, तो आपका नाम इस सूची में आ जाएगा।
  • अगर आपका रोल नंबर इस पीडीएफ में नहीं आता है, तो आप परीक्षा में फेल हो गए हैं। 
  • इस तरह से आप बहुत आसानी से रेलवे सुरक्षा बल में निकले सब इंस्पेक्टर के पदों की भर्ती में अपना परिणाम देख सकते हैं।

RPF SI Result 2025 Important Link

Result Check Click Here 
Official Website Click Here 
Cut Off CheckClick Here 
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Disclaimer – यह जानकारी इंटरनेट व आधिकारिक वेबसाइट आदि श्रोतों से ली जाती है, यह पूर्णतः सही व सटीक होती है, लेकिन फिर भी गलती की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है। इसीलिए आपको सलाह दी जाती है, कृपया योजना या जॉब के लिए आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट को अवश्य विजिट करें। यदि आपके पास इस कंटेंट के संबध में कोई सवाल है, तो आप हमें पर ईमेल करें।

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon