गन्ना जूस का बिजनेस कैसे शुरू करें : गन्ने का रस बेचकर कमाए दिन का 3 से 4 हजार रूपये (Sugarcane Business Ideas)

गन्ना जूस का बिजनेस कैसे शुरू करें (Sugarcane Business Ideas in Hindi) : आपने कभी ना कभी गन्ने का जूस तो जरूर पिया होगा और आपको अंदाजा होगा कि गन्ने का जूस कितना स्वादिष्ट और सेहतमंद होता है और इसे काफी लोग पसंद भी करते हैं, तो ऐसे में अगर आप गन्ने के जूस का बिजनेस शुरू करते है तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

अगर आप भी गन्ने का बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको गन्ना जूस का बिजनेस कैसे शुरू करें? इससे जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने वाले है। आप इस जानकारी की सहायता से बहुत ही आसानी से गन्ने के जूस का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

गन्ने का जूस बनाने के लिए आवश्यक सामग्री एवं जानकारी

आपको गन्ने का जूस बनाने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री की आवश्यकता होगी जो कि इस प्रकार से है-

  • गन्ना 
  • बर्फ 
  • नींबू 
  • पुदीना
  • ग्लास
  • गन्ने का जूस निकालने के लिए मशीन
  • एक जूस निकालने के लिए पतीला

गन्ने कहा से ले

आप गन्ने को किसी भी गांव के कोलू या किसान के द्वारा ले सकते हैं अगर आप गांव नहीं जाना चाहते है, तो आप गाने को अपने शहर की किसी भी मंडी से खरीद सकते हैं यह करना आपको मंडी में निर्धारित दाम पर मिलेगा सरकार सरकार ने गन्ने का दाम 300 रूपये निर्धारित किया है और आपको गाना मंडी से इसी दम पर मिलेगा।

बर्फ

गन्ने के जूस के लिए बर्फ एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि जब आप गन्ने का जूस निकलेंगे तो वह बहुत ही गर्म होता है और बर्फ इस करने के उसको ठंडा करने काम करती है इसलिए आपको बर्फ की अच्छी खासी मात्रा अपने पास रखनी होगी आप बर्फ को किसी भी दुकान से खरीद सकते हैं।

नींबू

गन्ने के जूस में नींबू का इस्तेमाल होना बहुत ही जरूरी है इसलिए आपको नींबू की जरूरत भी पड़ेगी आप नींबू को मंडी से खरीद सकते हैं गर्मियों का मौसम में एक किलो नींबू आपको लगभग 50 रूपये से लेकर 70 रूपये तक मिल जाएंगे हालांकि हर एक जगह पर नींबू का दाम अलग-अलग होता है अगर आप शहर से है, तो आपको नींबू महंगे मिलेंगे और यदि आप गांव से हैं तो आप में नींबू बहुत ही कम दाम में ले सकते हैं।

कपड़े का बिजनेस कैसे शुरू करें, होगी महीने में लाखों की कमाई

गन्ने का जूस निकालने के लिए मशीन कहां से लें

अगर आप गन्ने का बिजनेस शुरू कर रहे हैं, तो आपके पास गन्ने से जूस निकालने के लिए मशीन का होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि आप बिना मशीन की सहायता से गन्ने से जूस को नहीं निकाल सकते हैं आप गन्ने से जूस निकालने वाली मशीन को मार्केट में जाकर किसी भी मशीन बनाने वाली दुकान से इस मशीन को खरीद सकते हैं यह मशीन आपको 10 हजार रूपये से लेकर 20 हजार रूपये तक के बीच में मिल जाएगी।

गन्ने से जूस निकालने की प्रक्रिया

  • गन्ने से जूस निकालने के लिए सबसे पहले आपको गाने को अच्छे से धो लेना होगा अगर आप चाहे तो गाने को चिल भी सकते हैं या फिर आप धोकर ही उसे सीधा मशीन में डाल सकते हैं।
  • गन्ने को मशीन में डालने के बाद आपको मशीन को चालू कर देना होगा मशीन में एक बार में आप 4 से 5 गाने ही डाल सकते हैं।
  • मशीन में गन्ने को डालने के पश्चात कुछ ही समय में गन्ने से सारा जूस निकल जाएगा और आपका गन्ने का रस तैयार हो जाएगा।
  • अगर आप चाहे तो गाने को काटकर उसके बीच में नींबू और पुदीना भी डाल सकते हैं या फिर इन चीजों को आप रस निकालने के बाद उसमें डाल सकते हैं और इसके अलावा आप गाने के रस में नमक और बर्फ भी डाल सकते हैं जिससे कि गाने का रस ठंडा और स्वादिष्ट बन जाए।

आधार कार्ड से मिलेगा 50 लाख तक का लोन, मिलेगी 35% सब्सिडी

गन्ने का जूस बेचने के लिए दुकान का चयन (Sugarcane Business Ideas)

गन्ने का जूस बेचने के लिए आपको सबसे पहले एक दुकान का चयन करना होगा जिसके माध्यम से कि आप गन्ने का जूस बेच सकें आपको अपनी दुकान का चयन ऐसी जगह पर करना होगा जहां पर भीड़भाड़ अधिक होती हो क्योंकि भीड़ भाड़ वाली जगह पर आपके गन्ने के जूस की बिक्री अधिक होगी अगर आप चाहे तो अपने गन्ने के जूस को रेडी पर रखकर भी बेच सकते हैं रेडी के माध्यम से आप अलग-अलग जगह पर घूम कर अपने गन्ने के जूस रस को बेच सकते हैं परंतु अगर आप दुकान करेंगे तो आप एक ही जगह पर अपने गन्ने के जूस को बेच पाएंगे।

गन्ने के जूस का बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी पूंजी की आवश्यकता होगी 

अगर आप गन्ने का जूस का बिजनेस (Sugarcane Business Ideas) शुरू कर रहे हैं, तो आपको बहुत सी चीज खरीदनी होगी जैसे की गन्ने से जूस निकाल लेंगे मशीन, गन्ना,ग्लास, नींबू, बर्फ आदि इसके लिए आपको कम से कम 25 हजार रूपये से लेकर 30 हजार रूपये तक की पूंजी की आवश्यकता होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon