Rashtriya Swasthya Bima Yojana 2024 : कामगारों को मिलेगा हर साल ₹30000 की स्वास्थ्य बीमा, जाने आवेदन प्रक्रिया

Rashtriya Swasthya Bima Yojana

Rashtriya Swasthya Bima Yojana 2024 : भारत सरकार, देश के असंगठित क्षेत्र के कामगारों को हर साल 30000 रूपए का स्वास्थ्य बीमा कवरेज दे रही है। यदि आप असंगठित क्षेत्र के मजदूर या श्रमिक हैं तो आप सरकार से अपने और अपने परिवार के कुल 5 सदस्यों के लिए यह स्वास्थ्य बीमा कवरेज ले सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का नाम है राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, जो देश के सभी दैनिक मजदूर श्रमिकों तथा रेहड़ी पटरी वालों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान कर रही है।अगर आप Rashtriya Swasthya Bima Yojana के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तथा इसमें आवेदन करके स्वास्थ्य बीमा का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

Table of Contents

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है?

केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने असंगठित क्षेत्र के सभी गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत एक परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों को 30000 रूपए प्रतिवर्ष का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है, जिसमें परिवार के मुखिया के साथ उसके पति या पत्नी तथा 3 कोई भी आश्रित व्यक्ति शामिल Rashtriya Swasthya Bima Yojana में लाभार्थी को एक स्मार्ट कार्ड दिया जाता है, जिसके माध्यम से वह किसी भी रजिस्टर्ड अस्पताल में अपना और अपने परिवार का इलाज बिना किसी पैसों के करवा सकता है।

असंगठित क्षेत्र के लोग वह मजदूर या श्रमिक होते हैं जो अपनी आजीविका चलाने के लिए दैनिक स्तर पर कोई कामकाज करते हैं। वह या तो किसी फैक्ट्री में काम करते हैं या खेतों में काम करते हैं या फिर रोड के किनारे ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। ऐसे परिवार किसी भी स्वास्थ्य कारण के चलते यदि किसी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में जाते हैं तो वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदान किया जा रहे स्मार्ट कार्ड के माध्यम से हर साल 30000 रूपए तक का इलाज निशुल्क करा सकते हैं। सरकार सभी लाभार्थियों को अस्पताल आने-जाने में खर्च होने वाली राशि,भर्ती होने से पहले एक दिन की राशि तथा भर्ती होने के बाद 5 दिन का खर्च प्रदान करती है।

Rashtriya Swasthya Bima Yojana: Overview

आर्टिकल का नाम Rashtriya Swasthya Bima Yojana
वर्ष2024
उद्देश्यअसंगठित क्षेत्र के कामगारों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा देना।
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्र के कामगार
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.rsby.gov.in/

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ तथा विशेषताएं

  • यह योजना देश के सभी गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को कवर करती है।
  • लाभार्थी अपने अलावा परिवार के चार अन्य सदस्यों का इलाज भी फ्री करवा सकता है।
  • पात्र व्यक्ति को हर साल 30000 रूपए तक का स्वास्थ्य कवरेज दिया जाएगा।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल व्यक्तियों के लिए अस्पताल में रहने, दवा लेने, तथा अन्य सभी चिकित्सा प्रक्रियाएं पूरी तरह से कैशलेस हैं।
  • लाभार्थी को एक बायोमेट्रिक स्मार्ट कार्ड दिया जाता है जिसके माध्यम से सभी सुविधाएं मिलती हैं।
  • योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति को कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता। हालांकि हर साल योजना का नवीनीकरण करने के लिए 30 रूपए का भुगतान करना पड़ेगा।
  • इसमें व्यक्ति को अस्पताल जाने तथा वापस आने के लिए परिवहन में होने वाले खर्च को भी शामिल किया गया है।

मात्र 5 मिनट में घर बैठे अपने मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बनाएं, जाने कैसे

Rashtriya Swasthya Bima Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक असंगठित क्षेत्र का कामगार या श्रमिक होना चाहिए।
  • एक परिवार से अधिकतम पांच सदस्य ही योजना के लाभ के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आता हो, अर्थात उसके पास BPL कार्ड होना आवश्यक है।

घर बैठे अपने मोबाइल से सिर्फ 2 मिनट मे आयुष्मान कार्ड मे नाम जोड़े

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पते का प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड एस श्रमिक कार्ड
  • परिवार के चार अन्य आश्रित सदस्यों का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Rashtriya Swasthya Bima Yojana में आवेदन कैसे करें?

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति को कहीं पर जाकर आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • भारत सरकार द्वारा सभी सर्वेक्षण एजेंसियों को ऐसे निर्देश दिए गए हैं कि वह हर जगह जाकर गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की सूचित तैयार करें।
  • बाद में यह सूची सभी प्रमुख बीमा कंपनियों के पास भेज दी जाएगी।
  • अब बीमा कंपनियों द्वारा इस सूची के आधार पर ही पात्र परिवारों तक एजेंट को भेज कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल करने का काम किया जाएगा।
  • सभी बीमा कंपनियां दूर दराज तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अपने कैंप स्थापित करेंगी और पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण कराया जाएगा।
  • पंजीकरण होने पर सभी लाभार्थियों के बायोमैट्रिक डाटा को लिया जाएगा।
  • बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के आधार पर विशेष मुद्रण मशीनों द्वारा लाभार्थी का स्वास्थ्य बीमा कार्ड अर्थात स्मार्ट कार्ड बनेगा।
  • इस कार्ड में आवेदक व्यक्ति तथा उसके परिवार के अन्य सदस्यों का बायोमेट्रिक विवरण भी शामिल होगा।
  • कार्ड को बनाने के लिए संबंधित अधिकारी द्वारा आपसे 30 रूपए का शुल्क मांगा जाएगा।
  • शुल्क जमा करने के पश्चात कुछ ही समय में आपको एक स्मार्ट कार्ड दे दिया जाएगा।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating Telegram Button Telegram Icon